अब गाय के गोबर से करें कमाई, सरकार गोबर से बनाएगी खादी पेंट

Now earn from cow dung, the government will make Khadi paint from cow dung

साल 2021 के शुरूआती महीनों में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने गोबर से तैयार किये गए पेंट लॉन्च किये थे। अब खबर है की मंत्री श्री गडकरी ने खुद को इस पेण्ट का “ब्रांड एंबेसेडर” घोषित किया है।

उन्होंने कहा है कि वे गोबर से तैयार इस पेंट को देश के सभी राज्यों में प्रचारित करेंगे जिससे इस पेंट को बनाने के लिए युवा उद्यमी आगे आएं। नितिन गडकरी ने ये बातें सोमवार को जयपुर में शुरू किये गए खादी पेंट की नई ऑटोमेटिक प्लांट के उद्घाटन के समय कही।

सरकार की इस पहल से हर गांव में रोज़गार के नए और बेहतर अवसर पैदा होंगे। बता दें की गोबर से पेंट तैयार करने वाली एक फैक्ट्री शुरू करने में करीब 15 लाख रुपए का खर्च होगा। गोबर से तैयार यह पेंट इकोफ्रेंडली होगा और लम्बे समय तक चलेगा।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज में टिप बर्न की समस्या से होगा नुकसान, ऐसे करें रोकथाम

Why do onion plants show tip burn problems?
  • प्याज की फसल में टिप बर्न की समस्या मुख्यतः फसल विकास के समय दिखाई देती हैं। जब फसल परिपक्व अवस्था के करीब होती है तब टिप यानी ऊपरी सिरे के जलने की प्रक्रिया स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन युवा पौधों में टिप बर्न कई कारणों से हो सकता है। संभावित कारणों में मिट्टी में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी, फफूंद संक्रमण या रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स आदि का प्रकोप हो सकता है।तेज हवा, सूरज की अधिक रोशनी, मिट्टी में लवण की अधिकता और अन्य पर्यावरणीय कारक भी प्याज के शीर्ष को जला सकते हैं।

  • भूरे रंग, सूखे शीर्ष वाले पत्तों के उपर्युक्त सभी संभावित कारणों को देखते हुए, यह तय करना कठिन हो सकता है कि पौधे को क्या प्रभावित कर रहा है। याद रखें यदि आपने उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखा है तो समस्या कवक से संबंधित हो सकती है।

  • टिप बर्न की समस्या से उपाय के लिए उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखें। रस चूसक कीट पर्ण सुरंगक व थ्रिप्स कीटों से बचाव के लिए नीम ऑइल 10000 पीपीएम वाला 200 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

  • फिप्रोनिल 5% SC 400 मिली + टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG 500 ग्राम + ट्रायकन्टेनाल 0.1% EC 100 मिली प्रति एकड़ पानी में घोलकर छिड़काव करेंl

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में आज फिर मूसलाधार बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather article

मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कल से दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं जो धीरे-धीरे बढ़ेंगी। पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और उसके बाद राहत की संभावना है। बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश हो सकती है। दक्षिण प्रायद्वीप में मानसून अभी कमजोर ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

4 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश व राजस्थान में जारी रहेगी मूसलाधार बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत मध्य भारत के अन्य राज्यों में भी खूब बारिश हो रही है और बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहने की संभावना बन रही है। वीडियो के माध्यम से देखें आने वाले 24 घंटे में कैसा होगा मौसम।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

3 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 3 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में भीषण बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather report

पश्चिमी मध्य प्रदेश में भीषण बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों में मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा देश के अन्य कई राज्यों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। वीडियो के माध्यम से जानें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

गोभी वर्गीय फसलों में इन कीटों के प्रकोप से होगा नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Integrated pest management of Diamondback Moth in cole crops
  • फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकोली और अन्य गोभी वर्गीय फसलों का प्रमुख कीट है डाइमंड बैक मॉथ।

  • इस कीट की इल्लियाँ पत्ते के हरे पदार्थ को खुरचकर खाती हैं तथा खाई गई जगह पर केवल सफ़ेद झिल्ली रह जाती है जो बाद में छिद्रों में बदल जाती हैं और धीरे धीरे पूरे फसल को क्षति पहुँचाती हैं l

  • यह कीट उपज में 50-80% तक कमी ला सकता हैं l इसका प्रकोप सितम्बर से अक्टूबर और मार्च से अप्रैल माह में अधिक दिखाई देता हैंl

प्रबंधन:

  • ट्रैप फसल के रूप में फूलगोभी, पत्तागोभी की प्रत्येक 25 पंक्तियों के बाद सरसों की 2 पंक्तियाँ लगाएंl सरसों की एक कतार गोभी बोने से 15 दिन पहले और दूसरी गोभी की बुआई के 25 दिन बाद बोई जाती है। खेत की पहली और अंतिम कतार सरसों की ही होनी चाहिए।

  • वयस्क डीबीएम के लिए 3-4 प्रकाश पाश प्रति एकड़ लगाएं।

  • बैसिलस थुरिंजिनिसिस 200 ग्राम या स्पिनोसेड 45% SC 75 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें और 10-15 दिनों के अंतराल में इसे दोहराते रहें।

  • रासायनिक नियंत्रण: इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC 60 मिली 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

बैंगन की फसल में फल एवं तना छेदक कीट का ऐसे करें नियंत्रण

How to control Fruit and Shoot Borer in brinjal crop
  • फल एवं तना छेदक बैंगन की फसल का एक अति हानिकारक कीट हैं। इसकी अत्यधिक नुकसान पहुंचाने वाली अवस्था लार्वा होती है, जो शुरूआती अवस्था में बड़ी पत्तियों, कोमल टहनियों व तने को नुकसान पहुंचाता है, और बाद में कलियों एवं फलों पर गोल छिद्र बना कर के अंदर की सतह को खोखला बना देता हैं l यह कीट बैंगन की फसल को 70 से 100% तक नुकसान पहुंचा सकता है।

  • इससे बचाव के लिए रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करना चाहिए।

  • रोग ग्रस्त पौधों और फलों को उखाड़कर खेत से बाहर फेंक देंl

  • 10 फेरामोन ट्रैप प्रति एकड़ की दर से उपयोग करेंl

  • फसल में समयानुसार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करेंl

  • रासायनिक नियंत्रण: इस कीट के नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC 60 मिली या स्पिनोसेड 45% SC 60 मिली या क्युँनालफॉस 25% EC 400 मिली 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ का छिड़काव करेंl

  • जैविक नियंत्रण: बवेरिया बेसियाना 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share