-
जिस प्रकार बुवाई के पूर्व मिट्टी उपचार आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार बुवाई के पूर्व बीज उपचार भी बहुत आवश्यक होता है l
-
बीज उपचार करने से बीज जनित रोगों का नियंत्रण होता है साथ ही बीज का अंकुरण भी अच्छा होता है। बीज उपचार हम रासायनिक व जैविक दो विधियों से कर सकते हैं
-
रासायनिक उपचार: बुवाई से पहले मटर के बीजों को कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज या कार्बोक्सिन 17.5% + थायरम 17.5% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।
-
जैविक उपचार: ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5 ग्राम/किलो + PSB @ 2 ग्राम/किलो बीज़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5 ग्राम/किलो बीज की दर बीज उपचार करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।