मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान, जानें कहाँ कहाँ होगी बारिश?

weather article

देश के कई राज्यों पर पहले से ही मानसून कमजोर बना हुआ है और आगे भी इसके कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में हो सकती है भारी बारिश। उत्तर प्रदेश के भी पूर्वी भागों और बिहार, पूर्वोत्तर राज्यों एवं उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

9 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 9 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सरकारी जमीन की जाएगी आवंटित, इस राज्य के किसानों को होगा फायदा!

Government land will be allotted, farmers of this state will benefit!

जो किसान सरकारी जमीन पर खेती करते हैं उन्हें वो जमीन आवंटित कर देने की बात चल रही है। यह बात पंजाब सरकार की तरफ से कही गई है। इस फैसले के अंतर्गत जो किसान 10 साल या इससे अधिक समय से सरकारी जमीन के ऊपर खेती कर रहे हैं उन किसानों को सरकारी जमीन आवंटित कर दी जायेगी।

इस फैसले का कार्यान्वन अगर हो जाता है तो पंजाब के सरकारी जमीन पर खेती करने वाले सभी किसान भाई स्थाई तौर पर खेती कर पाएंगे। बता दें की प्रदेश में ऐसे बहुत सारे किसान हैं, जो सरकारी जमीन पर खेती करते हैं। इस फैसले के बाद किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू से होने वाले नुकसान को ऐसे करें कम

How to control downy mildew disease in cucurbits
  • कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू एक गंभीर और आम फफूंद जनित रोग है जिसे मृदु रोमिल आसिता के नाम से भी जाना जाता है। यह गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में जब आसमान में बादल छाए रहते हैं तब होता है।

  • इसके कारण पत्तियों के नीचे के हिस्से पर छोटे, पानी से लथपथ धब्बे बन जाते हैं जो माइसीलियम और बीजाणुओं के पाउडर रूप में नजर आते हैं।

  • इसका संक्रमण आमतौर पर पत्ती की शिराओं के पास केंद्रित होते हैं। सफेद धब्बे 1-6 सेंटीमीटर व्यास के होते हैं, जिसके ऊपर पत्ती की सतह पर पीले-हरे धब्बे होते हैं।

  • जैसे-जैसे रोग बढ़ता है, संक्रमित पत्तियाँ गलने लगती है और झुलस जाती हैं। समय से पहले पौधों की पत्तियां मुड़ने लगती हैं और गिर जाती हैं। अपरिपक्व फलों पर फफूंदी सफेद मायसेलियम और बीजाणुओं के गोलाकार पैच के रूप में शुरू होती हैं जो पूरे फल को ढक देती हैं।

  • जैसे ही फल पकता है, कवक गायब हो जाते हैं, और भूरे निशान छोड़ देते हैं। निशान अंतर्निहित ऊतक के विकास को प्रतिबंधित करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप फल विकृत होते हैं। विकृत फल खाने योग्य होता है लेकिन बाजार में इसका बहुत कम या कोई मूल्य नहीं होता है।

  • फसलों पर डाउनी मिल्ड्यू रोग के रासायनिक नियंत्रण हेतु क्लोरोथालोनिल 75% WP 400 ग्राम या मेटलैक्सिल 8% + मेंकोजेब 64% 500 ग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रण के लिए ट्राइकोडर्मा विरडी 0.5 किलो प्रति एकड़ का प्रयोग किया जा सकता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में मानसून रहेगा सक्रीय, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल सहित पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश के आसार है। 10 अगस्त से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र का मौसम शुष्क हो जाएगा। दक्षिणी राज्यों में बढ़ सकती है वर्षा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

देखें इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा व आगामी अनुमान

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन की फसल में फूल अवस्था के समय ये छिड़काव जरूर करें

Do this spray at the time of flowering stage in soybean crop
  • सोयाबीन की बुवाई के 40-45 दिन बाद फसल में फूल बनने शुरू हो जाते हैं। इस समय खेत में कैटरपिलर और रस चूसने वाले कीटों का आक्रमण बढ़ सकता है, साथ ही अधिक बारिश या खेत में जल भराव की वजह से फफूंद जनित रोग होने की आशंका भी रहती है। इससेबचाव के लिए निम्नलिखित दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

  • एसिटामिप्रिड 20% SP @ 100 ग्राम + लैम्डा-सायलोथ्रिन 5% CS @ 200 मिली + कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% WP @ 500 ग्राम + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करें l या

  • इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG 100 ग्राम + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली + मैनकोजेब 75 % WP @ 500 ग्राम + थियामेंथोक्साम 25% WG 100 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

  • सोयाबीन में फूलों एवं फलियों की संख्या बढ़ाने के लिए फूल आने के 10 -15 दिन पहले और फूल आने के 10 -15 दिन बाद में जिब्रेलिक अम्ल 0.001% 300 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मिर्च की 40-60 दिनों की अवस्था में इस छिड़काव से होगी अच्छी बढ़वार

This spray will give good growth at 40-60 days stage of chilli
  • मिर्च उद्यानिकी फसलों में से एक प्रमुख फसल है और इसकी खेती ड्रिप सिंचाई प्रणाली व सीधी बाढ़ सिंचाई दोनों विधियों द्वारा की जाती है।

  • बाढ़ सिंचाई के लिए उर्वरक प्रबंधन: रोपाई के 40-60 दिन पर 25 किलो यूरिया + 25 किलो डी ए पी + 25 किलो म्यूरेट ऑफ पोटास + 12 किलो मेग्नेशियम सल्फेट/ एकड़ + फास्फोरस एवं पोटाश बक्टेरिया 2 किलो प्रति एकड़ उपयोग करें।

  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली के लिए उर्वरक प्रबंधन: रोपाई के 40-60 दिन पर फास्फोरस तथा पोटाश बैक्टीरिया @ 250 मिली एकड़ + कैल्शियम 5 किलों + 13:00:45 – एक किलो प्रति दिन प्रति एकड़ + 00:52:34 एक किलो प्रति दिन प्रति एकड़ + यूरिया 500 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़ + सल्फर 90% WDG 200 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़ ड्रिप में चलाएं।

रोग व कीट सुरक्षा तथा अच्छे फल-फूल विकास हेतु निम्नलिखित छिड़काव करें

  • बवेरिया बेसियाना 1 किलो + प्रोपरजाइट 57% ईसी 400 मिली या स्पिरोमेसिफेन 22.9% SC @ 200 मिली + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली + मिक्सोल 250 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • दूसरा छिड़काव एक सप्ताह बाद स्पिनोसेड 45% SC 75 मिली + एमिनो एसिड 250 ग्राम + सूडोमोनास 0.5 किलो + बेसिलस सबटिलिस 500 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, कल से राहत मिलने की संभावना

Weather Update

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है हालाँकि आज के बाद इन क्षेत्रों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश जारी रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तेज हो जाएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

7 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 7 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share