भिंडी की फसल में हो जाए उकठा रोग तो कैसे करें बचाव?

How to save the okra crop from wilt disease
  • इस रोग के शुरूआती लक्षण विकसित कोपल एवं पत्तियों के किनारों पर दिखते हैं। इससे पत्तियां मुड़ने लग जाती है।

  • इसके कारण पौधों के ऊपर के हिस्से पीले हो जाते हैं, कलिका की वृद्धि रुक जाती है, तने एवं ऊपर की पत्तियां अधिक कठोर, भंगुर व नीचे की पत्तियां पीली होकर झड़ जाती है।

  • आखिर में पूरा पौधा मुरझा जाता है व तना नीचे की और सिकुड़ जाता है।

  • इसके कारण फसल गोल घेरे में फसल सूखने लग जाती है।

  • इसके रासायनिक उपचार के तौर पर कासुगामायसिन 5% + कॉपरआक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • वहीं जैविक उपचार हेतु मायकोराइजा @ 4 किलो/एकड़ या ट्राइकोडर्मा विरिडी@ 1 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें। या फिर स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाएगा जीवाणु झुलसा रोग

Bacterial Blight disease will damage the tomato crop
  • इस रोग के प्रकोप से पौधा बौना रह जाता है, पत्तियां पीली हो जाती हैं तथा अंत में पौधा मुरझा के गिर जाता है।

  • निचली पत्तियां मुरझाने से पहले ही गिर जाती हैं।

  • निचले तने के खंड को काटकर देखने पर जीवाणु रिसाव द्रव्य देखा जा सकता है।

  • तने से अस्थानिक जड़े विकसित हो जाती हैं।

  • इस रोग के नियंत्रण के लिए बिजाई से पहले ब्लीचिंग पाउडर 6 किलो प्रति एकड़ की दर से डालें।

  • स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आई.पी. 90% w/w + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड I.P. 10% w/w 30 ग्राम/एकड़ या कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 46% WP @ 300 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • क्रूसिफ़ेरी सब्जी, गेंदा और धान के साथ फसल चक्र अपनाने से भी टमाटर की फसल में इस रोग से बचाव होती है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

जब करें धान की कटाई तब इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Things to keep in mind while harvesting paddy
  • धान की कटाई समय से करें अगर खेत में पानी भरा हुआ है तो उसे 8-10 दिन पहले ही खेत से बाहर निकाल दें। 

  • धान की कटाई तब करें जब 80% बालियाँ पीली पड़ जाए और दानों में 20-25% नमी हो।

  • धान की कटाई जमीन की सतह से लगी हुई होनी चाहिए, इससे अगले साल फफूंद जनित रोग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है।  

  • धान की कटाई करके फसल को गंदे स्थान पर न रखें नहीं तो धान की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।

  • धान की कटाई करते समय धान की सभी बालियों को एक ही दिशा में रखें, इससे मड़ाई (थ्रेसिंग) के समय आसानी होती है l 

  • नम वातावरण में धान की कटाई से बचें l कटाई के बाद फसल को ओस एवं बारिश के पानी से बचाने का विशेष ध्यान रखें l 

  • कटाई के बाद धान को अधिक समय तक नहीं सुखाएं। 

  • धान की कटाई के बाद पराली को खेत में न जलाएं, इससे मिट्टी की गुणवत्ता ख़राब होती है। 

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

वेस्टर्न डिस्टरवेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश की संभावना

know the weather forecast,

वेस्टर्न डिस्टरवेंस की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है। इसके साथ साथ देश के अन्य क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम देखें वीडियो के माध्यम से

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें 1 नवंबर को इंदौर मंडी में क्या रहा भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 1 नवंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

पांचदिवसीय दिवाली उत्सव के सभी पांच पर्वों के शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

Auspicious time and worship method of all the five festivals of the five-day Diwali festival

वीडियो के माध्यम से जानें पांचदिवसीय दिवाली उत्सव के सभी पांच पर्वों के शुभ मुहूर्त व पूजन विधि की संपूर्ण जानकारी।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

धनतेरस पर्व में यम के दीपक का होता है ख़ास महत्व, पढ़ें दीपक जलाने की पूरी विधि

Yama's lamp has special significance in Dhanteras festival

धनतेरस पूजा में यम के दीपक का होता है ख़ास महत्व। आज के इस वीडियो में जानें यह का दीपक जलाने की विधि और इसे जलाने से आपको क्या लाभ होता है।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

शुभ मुहूर्त पर करें धनतेरस पूजा, जानें पूजन की विधि

Do Dhanteras Pooja on auspicious muhurt

धनतेरस पूजा की शुभ मुहूर्त व पूजन विधि की संपूर्ण जानकारी आप वीडियो के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

नए पश्चिमी विक्षोभ से देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update,

एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसकी वजह से देश के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। मध्य भारत में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ऐसे करें प्याज की क्वालिटी की पहचान और जानें कहाँ है इसकी ज्यादा मांग?

How to identify the quality of onion and know where is there more demand for it

वीडियो के माध्यम से जानें प्याज की क्वालिटी की पहचान कैसे की जाती है और क्वालिटी के आधार पर किस प्रकार के प्याज की मांग कहाँ सबसे ज्यादा है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share