जैविक खेती कैसे की जाती है, जानें इसके फायदे

What is organic farming and its benefits
  • जैविक खेती दरअसल खेती की वो पद्धति है जिसमें पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना एवं प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखते हुए भूमि, जल एवं वायु प्रदूषण किये बिना अधिक उत्पादन प्राप्त किया जाता है।

  • जैविक खेती में रसायनों का उपयोग कम से कम होता है।

  • जैविक खेती रासायनिक कृषि की अपेक्षा कम लागत वाली भी होती है।

  • इसमें सिंचाई की कम लागत आती है क्योंकि जैविक खाद जमीन में लम्बे समय तक नमी बनाये रखतें हैं जिससे सिंचाई की आवश्यकता रासायनिक खेती की अपेक्षा कम पड़ती है।

  • जैविक खेती में मिट्टी को एक जीवित माध्यम माना गया है जो पौधों व जीवों के अवशेष को खाद के रूप में भूमि को प्राप्त होते हैं।

  • जैविक खेती के प्रयोग से उगाई गई फसलों पर बीमारियों एवं कीटों का प्रकोप बहुत कम होता है।

  • इसका परिणाम यह होता है कि फसलें पूर्ण रूप से रसायन मुक्त और स्वस्थ होती हैं।

  • स्वास्थ्य की दृष्टि से जैविक उत्पाद सर्वश्रेष्ठ होते हैं एवं इनके प्रयोग से कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।

प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

10000 में बुक कराएं ये कार, सिर्फ 40 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर

Book this car for 10000 will run 1 kilometre in just 40 paise

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते रेट की वजह से अब लोग इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मुंबई की एक कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार की है जिसके बारे में कहा जा रहा है की यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

यह इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम मोटर्स ने लांच किया है और इसका नाम स्ट्रोम आर3 रखा है। भारत में भी इस कार की बुकिंग हो गई है। इस कार में तीन पहिये हैं पर यह दिखने में थ्री-व्हीलर की तरह नहीं लगता और यह बिलकुल कार की तरह नजर आता है। खबरों के अनुसार यह कार एक बार चार्ज कर लेने पर करीब 200 किमी का सफर तय कर सकती है। इस कार बुकिंग 10000 रूपये से की जा सकती है।

स्रोत: आज तक

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मध्य भारत में बदलेगा मौसम, अरब सागर में बने लो प्रेशर का होगा असर

know the weather forecast,

अरब सागर में बने लो प्रेशर की वजह से मध्य भारत में बदलेगा मौसम। दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर अति खतरनाक स्थिति में।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन से खरीदी करने वाले किसान भाइयों को मिले आकर्षक दिवाली उपहार

Farmers who buy from Gramophone get attractive Diwali gifts

इस बार दिवाली के अवसर पर ग्रामोफ़ोन से खरीदी करने वाले किसान भाइयों को मिले आकर्षक दिवाली उपहार। दिवाली धमाका ऑफर के अंतर्गत 1000 रूपये और उससे अधिक की खरीदी करने वाले सभी किसानों को यह दिवाली उपहार दिए जा रहे हैं। देखें तस्वीरें।

प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

गेहूँ की बुवाई के समय इस प्रकार करें उर्वरक प्रबंधन

Fertilizer management in wheat at the time of sowing
  • गेहूँ रबी के मौसम की एक मुख्य फसल है और इसकी बुवाई के समय उचित उर्वरक प्रबंधन करने से फसल को अच्छी शुरुआत मिलती है। इसके साथ ही जड़ें अच्छी बनती है एवं कल्ले अच्छे फूटते हैं।

  • इस समय उचित उर्वरक प्रबंधन करने के लिए यूरिया @ 20 किलो/एकड़ + DAP@ 50 किलो/एकड़ + MOP @ 25 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • यूरिया नाइट्रोज़न का स्त्रोत है, DAP नाइट्रोज़न एवं फास्फोरस का स्त्रोत है एवं MOP आवश्यक पोटाश की पूर्ति करता है इस प्रकार गेहूँ की फसल में बुवाई के समय पोषण प्रबंधन करने से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है l

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश, अरब सागर में बनेगा गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र

know the weather forecast,

अरब सागर में जल्द ही गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है जिसके प्रभाव से केरल कर्नाटक और तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। दक्षिणी महाराष्ट्र में भी अच्छी बारिश संभव है। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर रहेगा 6 नवंबर से तेज हवाएं चलेंगी जिससे प्रदूषण से राहत मिल सकती है।

स्रोत: स्कायमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

भाई दूज पर्व की पावन कथा सुनने से होगा लाभ, देखें वीडियो

Listening to the holy story of the Bhai Dooj festival will benefit

वीडियो के माध्यम से सुने भाई दूज पर्व की पावन कथा। इस कथा को सुनने से आपको मिलेगा लाभ।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

शुभ मुहूर्त पर करें भाई दूज पर्व की पूजा, जानें पूजन की विधि

Bhai Dooj Shubh Muhurta

वीडियो के माध्यम से जानें इस बार के भैया दूज पर्व का शुभ मुहूर्त, साथ ही देखें पूजन विधि।

स्रोत: यूट्यूब

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

नवंबर में प्याज भाव में आएगी कितनी तेजी, देखें विस्तृत रिपोर्ट

Onion price will increase in November

प्याज भाव की बात करें तो पिछले महीना मिला जुला रहा वहीं अब किसान नवंबर माह पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। वीडियो के माध्यम से देखें इस महीने कैसा रह सकता है प्याज भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस तरह करें अन्नकूट गोवर्धन पूजा, धन लाभ संग आएगी समृद्धि

Do Annakoot Govardhan Puja in this way

अन्नकूट गोवर्धन पूजा पूरे विधि विधान से करने पर धन लाभ के साथ साथ जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है। आज के इस वीडियो में जानें पूजा की सम्पूर्ण विधि व अन्य जानकारियां।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share