ड्रिप सिंचाई दरअसल सिंचाई का एक ऐसा तरीका है जो पानी की काफी बचत करता है साथ ही साथ यह पौधे की जड़ में पानी के धीरे-धीरे सोखने में मदद कर खाद और उर्वरक के अधिकतम उपयोगी इस्तेमाल में मदद करता है।
इस ड्रिप सिंचाई को आप आज के वीडियो में बताई गई विधि से बहुत ही कम खर्च पर उपयोग में ला सकते हैं।
प्याज में सफेद सड़न (व्हाइट रॉट) रोग स्लेरोशियम सेपी वीरम या स्क्लेरोशियम रोल्फ साई नामक फफूंद द्वारा होता है।
इस रोग के लक्षण में जमीन के समीप प्याज का ऊपरी भाग गल जाता है तथा संक्रमित भाग पर सफेद फफूंद और जमीन के ऊपर हल्के भूरे रंग के सरसों के दाने की तरह सख्त संरचना बन जाती है, जिन्हें स्केलेरोशिया कहते हैं।
इससे संक्रमित पौधे मुरझा जाते हैं तथा बाद में सूख जाते हैं।
इस रोग के निवारण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ या 250 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से पौधों के पास जमीन से दें।
अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर नवंबर के शुरुआत में बारिश और बर्फबारी दे सकता है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ भागों में तापमान और गिर सकते हैं। सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव से तेज बारिश जारी रहेगी।
स्रोत: स्कायमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 29 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
इस दिवाली ग्रामोफ़ोन के साथ कर लें धमाके की तैयारी, ग्रामोफ़ोन लाया है दिवाली धमाका ऑफर जिसके अन्तर्गत किसान भाइयों के लिए होगी उपहारों की बरसात। इस ऑफर में किसान भाई दो तरीके से उपहार जीत सकते हैं।
दिवाली धमाका ऑफर के पहले ऑफर में अगर किसान भाई 10000 रूपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो वे लकी ड्रा जीत सकते हैं चांदी के सिक्के। इसके अंतर्गत 50 लकी किसानों को चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।
वहीं दूसरे ऑफर में किसान 1000 रूपये या उससे ज्यादा की खरीदी करने पर स्पेशल दिवाली उपहार जीत सकते हैं। यह ऑफर सिमित समय के लिए है, इसलिए जल्द करें खरीदी, क्योंकि ये दिवाली है ग्रामोफ़ोन के ख़ास उपहारों वाली।
बंगाल की खाड़ी में बना हुआ निम्न दबाव तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा तथा तमिलनाडु सहित आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश देगा। केरल तथा आंतरिक कर्नाटक में भी तेज बारिश की संभावना। उत्तर और मध्य भारत में तापमान में गिरावट जारी रहेगी तथा मौसम साफ बना रहेगा। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में भी मौसम शुष्क तथा हल्का गर्म रहेगा।
स्रोत: स्कायमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।