आलू की फसल में ऐसे करें सफेद मक्खी का नियंत्रण

Control of white fly in potato crop
  • इस कीट के शिशु एवं वयस्क दोनों ही आलू की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

  • यह पत्तियों का रस चूस कर पौधे के विकास को बाधित कर देती है एवं पौधे पर उत्पन्न होने वाली सूटी मोल्ड नामक जमाव का कारण भी बनती है।

  • अधिक प्रकोप की स्थिति में आलू की फसल पूर्णतः संक्रमित हो जाती है। फसल के पूर्ण विकसित हो जाने पर भी इस कीट का प्रकोप होता है। इसके कारण से फसलों की पत्तियां सूख कर गिर जाती हैं।

  • प्रबंधन: इस कीट के निवारण के लिए डायफेनथुरोंन 50% SP@ 250 ग्राम/एकड़ या फ्लोनिकामाइड 50% WG@ 60मिली/एकड़ या एसिटामेप्रिड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ या पायरीप्रोक्सीफेन 10% + बॉयफेनथ्रीन 10% EC 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मटर की फसल के फूल अवस्था में जरूर करें पोषण प्रबंधन

Nutritional management at flowering stage in pea crop
  • मटर की फसल में जो सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है वो है फूल अवस्था और इस अवस्था में अच्छे फूल विकास के लिए पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • बदलते मौसम एवं पोषक तत्वों की कमी के कारण मटर की फसल में फूल गिरने की समस्या भी आ जाती है।

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण मटर की फसल में फल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।

  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पेक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फसल में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए 0:52:34 @ 1 किलो प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के आसार, शीतलहर का प्रकोप

know the weather forecast,

उत्तर दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते पूरे उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पूर्वी भारत के कुछ भागों में कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी। मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान सहित तेलंगाना में भी कड़ाके की सर्दी होगी। 22 से 25 दिसंबर के बीच पहाड़ों पर भारी हिमपात संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें इंदौर मंडी में 18 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 18 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 18 दिसंबर को क्या रहे प्याज व लहसुन के भाव, देखें रिपोर्ट

Mandsaur Garlic and Onion Rates

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे प्याज और लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

चने की फसल की पुष्प अवस्था में जरूरी हैं ये पोषण प्रबंधन

Necessary nutritional management at flowering stage in Gram crop
  • चने की फसल में पुष्प अवस्था में पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।

  • बदलते मौसम में पोषक तत्वों की कमी के कारण चने की फसल में फूल गिरने की समस्या आती है।

  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण चने की फसल में फल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।

  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम + हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्य शीतलहर के शिकंजे में, पाला पड़ने की भी संभावना बढ़ गई है

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर देखी गई। चुरू में जीरो डिग्री का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। उत्तर दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं के प्रभाव से अभी और गिरेंगे तापमान तथा कई स्थानों पर घना कोहरा भी छा सकता है। दिन में भी तापमान गिरने से सर्दी बढ़ जाएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें इंदौर मंडी में 17 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 17 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 17 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share