राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना दरअसल कृषि खर्च को कम करने में मददगार साबित होगी। इस योजना की मदद से लाखों किसानों को बिजली बिल में राहत मिलेगी।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को बिजली बिल पर 1000 रुपये तक का मासिक अनुदान दिया जाता है। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित करते हुए 231 करोड़ रु. का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक किसानों के बिजली बिल शून्य स्तर पर आ गए हैं।”
स्रोत: किसान समाधान
Shareआपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।