गेहूँ की 40-45 दिनों की फसल अवस्था में जरूर करें ये छिड़काव

Spray management at 40-45 days of sowing of wheat
  • गेहूँ की 40-45 दिन बाद की अवस्था फसल वृद्धि की बहुत महत्वपूर्ण अवस्था होती है। इस समय कल्ले निकलते रहते हैं और किसान भाई इस समय दूसरी सिंचाई दे चुके होते है। जिससे पौधे तेजी से बड़े होते हैं साथ हीं नए कल्ले भी अधिक आते रहते हैं।

  • इस समय कवक जनित रोगों एवं कीटों से फसल की सुरक्षा अति आवश्यक होती है।

  • फसल में कीट नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL @ 60 मिली या थियामेंथोक्साम 25% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • कवक जनित रोगों के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 400 ग्राम या कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ की दर उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 500 ग्राम या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • फसल वृद्धि विकास में कमी दिखाई देने पर होमोब्रेसीनोलाइड 0.04% @ 100 मिली या जिब्रेलिक एसिड @ 300 मिली/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कड़ाके की सर्दी के साथ पाला पड़ने की संभावना, फसलों को होगा नुकसान

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

इस समय कड़ाके की सर्दी के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में पाला पड़ रहा है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। 22 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में तापमान कुछ बढ़ेंगे। नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी हिमपात दे सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

लाखों किसानों के बिजली बिल हो गए माफ़, पढ़ें किस योजना का हुआ लाभ?

Electricity bills of lakhs of farmers have been forgiven

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना दरअसल कृषि खर्च को कम करने में मददगार साबित होगी। इस योजना की मदद से लाखों किसानों को बिजली बिल में राहत मिलेगी।

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को बिजली बिल पर 1000 रुपये तक का मासिक अनुदान दिया जाता है। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित करते हुए 231 करोड़ रु. का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक किसानों के बिजली बिल शून्य स्तर पर आ गए हैं।”

स्रोत: किसान समाधान

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्याज भाव में तेजी या मंदी, देखें इंदौर मंडी में 20 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में तेजी या मंदी, देखें मंदसौर मंडी में 20 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 20 दिसंबर को क्या रहे प्याज व लहसुन के भाव, देखें रिपोर्ट

Mandsaur Garlic and Onion Rates

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे प्याज और लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नोवामैक्स से मुरझाई मिर्च की फसल को मिल गई नई जान

Withered chilli crop gets new life from Novamaxx

नोवा सीरीज के उन्नत कृषि उत्पाद किसानों के बीच खूब पसंद किये जा रहे हैं। बेहद कम समय में ये उत्पाद किसानों की पहली पसंद बन चुके हैं। ख़ास कर के इस सीरीज के अंतर्गत आने वाला नोवामैक्स फसलों को बेहतर पोषण देकर किसानों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो गया हो।

खातेगांव के किसान आनंद बिश्नोई की मिर्च की मुरझा चुकी फसल को नोवामैक्स के उपयोग से नया जीवन मिला और सभी पौधों में जान आ गई। जब आनंद जी से नोवामैक्स के उपयोग से जुड़े अनुभवों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की नोवामैक्स के उपयोग के बाद मिर्च की फसल के विकास की गति बहुत तेज हो गई।

बता दें की नोवामैक्स फसल की प्रतिरक्षा में सुधार करके सूखे व ठंढ की स्थिति के साथ कीड़ों के हमले जैसी तनाव की स्थितियों का सामना करने में मदद करता है।यह जड़ों के विकास के माध्यम से पोषक तत्वों और पानी की पूर्ति करके पौधे की चयापचय प्रक्रियाओं में सुधार करता है। यह मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार और पौधे में नाइट्रोजन, जिंक व प्रोटीन की मात्रा में वृद्धि करता है। यह कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण को बढ़ाता है जो पौधे के विकास के लिए उपयोगी होते हैं। यह प्रकाश संश्लेषण की दर को बढ़ाता है जो फसल वृद्धि के लिए उपयोगी होता है। यह फूलों, फलों व दानों के बनने में मदद करता है और परिपक्वता की दर में वृद्धि करता है जिसके परिणामस्वरूप अच्छी उपज प्राप्त होती है।

यह एक उच्च गुणवत्ता वाला फसल पोषण उत्पाद है जो कपास, गन्ना, मूंगफली, सोयाबीन, चावल, फल, धान, गेहूं, मक्का, अनाज, बागवानी फसल और अन्य सभी फसलों के लिए अनुशंसित है। इसका उपयोग छिड़काव के रूप में करना चाहिए।

नोवामैक्स की खरीदी के लिए यहाँ क्लिक करें

Share

कई क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे, शीतलहर और पाले का भीषण प्रकोप

know the weather forecast,

आधे राजस्थान में पारा शून्य के नीचे पहुंचा। धरती पर बिछी बर्फ की सफेद चादर। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा गुजरात सहित पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप। 22 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा तथा तापमान कुछ बढ़ेंगे, सर्दी से हल्की राहत मिल सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इस सप्ताह क्या होंगी सोयाबीन की कीमतें, देखें विशेषज्ञों की राय

What will be the prices of soybean this week

सोयाबीन भाव में आने वाले हफ्ते में एक बार फिर तेजी आने के आसार हैं या फिर रहेगा मंदी का दौर? वीडियो के माध्यम से देखें विशेषज्ञ की राय क्या है इसपर?

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share