फार्मटेक एशिया कृषि प्रदर्शनी में ग्रामोफ़ोन के स्टॉल पर किसानों की भीड़ उमड़ी

Gramophone stalls at Farmtech Asia Agricultural Exhibition

नमस्कार किसान भाइयों फार्मटेक एशिया – छत्तीसगढ़ कृषि प्रदर्शनी में किसानों के सच्चे साथी ग्रामोफ़ोन को मिल रहा है किसान भाइयों का भरपूर प्यार। कृषि प्रदर्शनी में बने ग्रामोफ़ोन के स्टॉल में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। किसान यहाँ पहुँच कर कृषि क्षेत्र की बारीकियों की जानकारी के साथ साथ उन्नत कृषि उत्पादों की भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

कई किसान ग्रामोफ़ोन के खेती प्लस सेवा से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं। बता दें की यह सेवा किसानों को व्यक्तिगत रूप से कृषि सेवाएं उपलब्ध करवाती है। वर्तमान में इस सेवा का “खेती प्लस सॉइल मैक्स” प्रतिरूप किसानों की रूचि का कारण बना हुआ है। इस सेवा से किसान भाई अपने खेत के मिट्टी का परीक्षण करवा सकते हैं और घर बैठे परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

जो किसान भाई अभी तक इस प्रदर्शनी में नहीं पहुंचे हैं वे भी प्रदर्शनी में मौजूद ग्रामोफ़ोन के स्टॉल में जरूर पहुंचें और ग्रामोफ़ोन द्वारा किसान भाइयों के लिए किये जा रहे सभी कार्यों व उन्नत उत्पादों की जानकारी भी ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधियों से प्राप्त करें।

छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को कृषि सम्बंधित पूरी जानकारी के साथ साथ खाद, बीज दवाई की होम डिलीवरी देने के लिए ग्रामोफ़ोन अग्रेसर है। 11-12-13-14 मार्च 2022 के दौरान कृषि महाविद्यालय, रायपुर के ग्राउंड के स्टॉल नंबर 48 पर अवश्य पधारें और ग्रामोफ़ोन के बारें में पूरी जानकारी पाएं।

Share

फिर शुरू हुआ ग्रामकैश रेफरल रेस, करें बंपर कमाई और जीतें उपहार

Gramcash Referral Race

फरवरी महीने में हुए ग्रामकैश रेफरल रेस में भाग लेकर बहुत सारे किसान भाइयों ने ग्रामकैश की बंपर कमाई के साथ साथ आकर्षक उपहार भी जीते। किसानों के इसी जोश को देखते हुए ग्रामोफ़ोन फिर एक बार शुरू कर रहा है ग्रामकैश रेफरल रेस।

इसबार ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ प्रतियोगिता 13 मार्च से 10 अप्रैल तक चलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में हर हफ्ते ज्यादा से ज्यादा किसान मित्रों को रेफरल प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामोफ़ोन ऐप से जोड़ने और सबसे ज्यादा ग्रामकैश जीतने वाले टॉप 5 प्रतिभागी किसान हर हफ्ते बनेंगे विजेता।

गौरतलब है की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपने मित्र को अपने ग्रामोफ़ोन ऐप से साझा किये गए रेफरल कोड के माध्यम से ही ऐप डाउनलोड करवाना होगा और फिर उनसे पहली खरीदी करवानी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको कुल 150 ग्रामकैश मिलेंगे और आपके माध्यम से जुड़ने वाले किसान मित्र को मिलेंगे 100 ग्रामकैश।

✨🎁हर हफ्ते जीतेंगे 5 भाग्यशाली विजेता✨🎁

🤩पहले भाग्यशाली विजेता को मिलेगा ब्लूटूथ स्पीकर 🎁
🤩दूसरे व तीसरे भाग्यशाली विजेता को मिलेगा ट्रैवल बैग🎁
🤩चौथे व पांचवें भाग्यशाली विजेता को मिलेगा दीवार घड़ी🎁

तो देर किस बात की ‘ग्रामकैश रेफरल रेस’ में सबसे आगे रहने के लिए रेफरल प्रक्रिया किसान मित्रों को जोड़ते जाएँ और ज्यादा से ज्यादा ग्रामकैश अर्जित कर ग्रामोफ़ोन ऐप के ‘ग्राम बाजार’ से भारी छूट पर कृषि उत्पादों की खरीदी संग उपहारों की सौगात भी जीतते जाएँ।

Share

भारतीय गेहूँ की मांग में जबरदस्‍त उछाल, देखें विस्तृत रिपोर्ट

wheat rates increasing

भारत अब वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र में नई इबारत लिखने की ओर आगे बढ़ रही है। इसका एक उदाहरण कृषि निर्यात में देखने को मिला है। भारतीय कृषि निर्यात 23% तक बढ़ गया है। पिछले एक साल भी भारतीय गेहूँ की मांग में विदेशी बाजारों में जबरदस्त उछाल आया है। इसकी वजह से भारतीय किसानों को भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देविना और देवन के आविष्कार से खेती होगी आसान, किसानों को होगा लाभ

Farming will be easy with the invention of Devina and Devan

केरल अपने खूबसूरत दर्शनीय स्थलों के साथ साथ खेती के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर व्यापारिक फसल जैसे- चाय, कॉफी, इलायची, नारियल, रबड़ और मसालों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। वहीं राज्य की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर ही निर्भर है।

वर्ष 2018 में आई आपदा ने केरल में भारी तबाही मचाई। इसमें कृषि समुदाय को भी भारी नुकसान पहुंचा। जिसकी भरपाई करना इतना आसान नहीं था। इस बात को समझने में देविका और देवन को ज्यादा देर नहीं लगी। अल्लपुझा के किसान परिवार में जन्में दोनों भाई-बहन ने मिलकर एक मानव रहित ड्रोन का निर्माण किया। इसकी सहायता से खेती के दौरान कई तरह की मदद ली जा सकती है, जो इस प्रकार है: 

  • ड्रोन की मदद से एक बड़े क्षेत्रफल में फैली फसल पर कम समय में छिड़काव किया जा सकता है।

  • इसकी मदद से कम लागत और श्रम के साथ कृषि संबंधी कार्यों को आसानी से किया जा सकता है।

  • खेतों को मापने के लिए भी ड्रोन काफी उपयोगी साबित हुआ है।

  • वहीं ड्रोन द्वारा हवाई सर्वेक्षण की मदद से बड़ी आसानी से फसल की देखरेख और निगरानी की जा सकती है।

देविका और देवन का यह आविष्कार  किसानों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। आप भी इस आधुनिक उपकरण की सहायता से अपनी खेती को आसान और किफायती बना सकते हैं।

स्रोत: द बेटर इंडिया

कृषि से जुड़े ऐसे ही आधुनिक तकनीकों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 12 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 12 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जानें वे 5 खूबियां जो तिरपाल को बनाती हैं बेमिसाल, देखें वीडियो

Know 5 characteristics that make Tarpaulin unmatched

किसानों के लिए तिरपाल किसी अच्छे दोस्त की तरह होता है जो फसलों को मौसमी समस्याओं जैसे बारिश धूप आदि से सुरक्षित रखने के साथ साथ उपयोगी शेड बनाने में भी मदद करता है। इसीलिए किसानों को तिरपाल ख़रीददते समय इस बात की जाँच अच्छे से करनी चाहिए की वे जो तिरपाल खरीद रहे हैं वो सही में खरीदने लायक है भी या नहीं।

आज के इस वीडियो में हम पांच ऐसी बातों के बारे में जानेंगे जिनका ध्यान तिरपाल खरीदते समय आपको रखने की जरुरत है।

मजबूत व टिकाऊ हाईटार्प तिरपाल की खरीदी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Share

कई राज्यों में भीषण गर्मी के आसार, बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएँगी

know the weather forecast,

गुजरात में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं तथा भीषण गर्मी पड़ रही है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के भी कई जिलों में तापमान अधिक है। तमिलनाडु और केरल में चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। मध्य महाराष्ट्र में जारी बारिश की गतिविधियां अब थम जाएंगी। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे परंतु वर्षा की संभावना बहुत कम है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

गोबर के बाई प्रोडक्ट से बने ब्रीफकेस से जारी हुआ छत्तीसगढ़ का बजट

Chhattisgarh budget released from briefcase made of the by-product of cow dung

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने विधानसभा में 2022-23 का बजट पेश करते हुए एक नया इतिहास रचा है। इस बार मुख्यमंत्री बघेल ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया, वह किसी चमड़े या जूट से नहीं बल्कि गोबर के बाई प्रोडक्ट से बना था।

किस सोच के साथ हुई पहल की शुरुआत

दरअसल छत्तीसगढ़ में गोबर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। हमेशा से ही यहां तीज त्यौहारों पर घरों को लीपने की परंपरा है। इसी मान्यता के आधार पर राज्य सरकार ने गोधन न्याय योजना को आगे बढ़ाते हुए इस पहल की शुरुआत की है। जिस पहल की प्रशंसा पूरे देशभर में की जा रही है।

कैसे और कितनें दिनों में हुआ तैयार

इसे गोकुल धाम गोठान में काम करने वाली ‘एक पहल’ महिला स्वसहायता समूह की दीदियों ने गोबर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से बनाया है। वहीं इस ब्रीफकेस को बनाने में पूरे 10 दिनों का समय लगा। इसी के साथ विशेष तौर पर बनें इस ब्रीफकेस के हैंडल और कॉर्नर का निर्माण कोंडागांव शहर के समूह बस्तर आर्ट कारीगर से करवाया गया।

स्रोत: एबीपी लाइव

किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस राज्य के किसानों को 3 लाख तक के लोन पर सरकार देगी भारी सब्सिडी

Government will give huge subsidies on loans up to 3 lakh to the farmers of this state

किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसकी मदद से किसान भाई अपनी कृषि संबंधी परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों को भारी सब्सिडी पर लोन देने की घोषणा की है।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने 2022-23 के बजट में किसान भाईयों को कम ब्याज दर पर लोन देने की योजना शुरू की है। इसके तहत किसान 3 लाख रूपए तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हालाकि ऋण को 7 प्रतिशत ब्याज पर एक साल के लिए दिया जाएगा, जिस पर सरकार की ओर से 4 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जाएगी।

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर पहले से ही बिना ब्याज के 1 लाख तक का फसली ऋण दिया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत अब तक 2.57 लाख नए किसानों को पिछले वर्ष जोड़ा गया है।

स्रोत: ट्रैक्टर जंग्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

11 मार्च को देवास मंडी क्या चल रहे हैं गेहूँ व सोयाबीन के भाव

wheat and soybean mandi rates

वीडियो के माध्यम से देखें मध्य प्रदेश के देवास मंडी में आज क्या चल रहे हैं गेहूँ व सोयाबीन के भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share