भारत अब वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र में नई इबारत लिखने की ओर आगे बढ़ रही है। इसका एक उदाहरण कृषि निर्यात में देखने को मिला है। भारतीय कृषि निर्यात 23% तक बढ़ गया है। पिछले एक साल भी भारतीय गेहूँ की मांग में विदेशी बाजारों में जबरदस्त उछाल आया है। इसकी वजह से भारतीय किसानों को भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।