कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश, हल्की आंधी के भी हैं आसार

Weather Forecast

कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश सहित पूर्वी भारत में बिजली की गरज चमक के साथ हल्की बौछारें तथा धूल भरी आंधी चली है। मुंबई में भी हल्की बारिश देखी गई। आज से उत्तर भारत में मौसम साफ होने लगेगा तथा गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, पहाड़ों पर भी वर्षा होगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

देश के विभिन्न मंडियों में 21 अप्रैल को क्या रहे फलों और फसलों के भाव?

Todays Mandi Rates

मंडी

कमोडिटी

न्यूनतम मूल्य (किलोग्राम में)

अधिकतम मूल्य (किलोग्राम में)

लखनऊ

सेब

90

105

लखनऊ

संतरा

40

50

लखनऊ

तरबूज

11

12

लखनऊ

प्याज

14

15

लखनऊ

अदरक

24

25

लखनऊ

लहसुन

15

45

लखनऊ

आलू

13

14

आगरा

प्याज

10

12

आगरा

प्याज

8

10

आगरा

नींबू

130

140

आगरा

लहसुन

15

30

आगरा

जैक फ्रूट

21

आगरा

अदरक

22

आगरा

अनन्नास

30

32

आगरा

तरबूज

10

15

आगरा

अंगूर

40

42

आगरा

आम

90

95

जयपुर

अनन्नास

80

जयपुर

हरा नारियल

34

35

जयपुर

हरा नारियल

33

34

जयपुर

जैक फ्रूट

20

जयपुर

आम

70

जयपुर

तरबूज

13

14

जयपुर

अदरक

27

29

जयपुर

नींबू

140

150

जयपुर

नींबू

130

140

जयपुर

अनार

65

70

जयपुर

आलू

11

14

जयपुर

प्याज

12

13

जयपुर

प्याज

11

12

जयपुर

प्याज

8

10

जयपुर

प्याज

9

10

जयपुर

प्याज

10

11

जयपुर

लहसुन

25

30

जयपुर

लहसुन

32

36

जयपुर

लहसुन

45

52

गुवाहाटी

प्याज

12

13

गुवाहाटी

प्याज

15

17

गुवाहाटी

लहसुन

35

36

गुवाहाटी

लहसुन

42

44

गुवाहाटी

लहसुन

52

55

गुवाहाटी

अदरक

45

50

गुवाहाटी

अदरक

30

40

गुवाहाटी

आलू

15

गुवाहाटी

आलू

13

गुवाहाटी

नींबू

48

गुवाहाटी

तरबूज

25

28

रतलाम

आलू

12

रतलाम

टमाटर

20

रतलाम

ओकरा

20

रतलाम

खरबूजा

30

रतलाम

तरबूज

10

रतलाम

नींबू

140

रतलाम

प्याज

7

9

रतलाम

प्याज

4

6

रतलाम

प्याज

3

4

रतलाम

लहसुन

8

13

रतलाम

लहसुन

14

21

रतलाम

लहसुन

18

28

रतलाम

हरी मिर्च

32

रतलाम

पपीता

14

सोलापुर

आलू

21

सोलापुर

आलू

18

22

सोलापुर

प्याज

11

14

सोलापुर

प्याज

9

11

सोलापुर

प्याज

7

8

सोलापुर

प्याज

4

6

सोलापुर

अनार

55

90

सोलापुर

अनार

60

100

सोलापुर

अनार

100

180

सोलापुर

अंगूर

28

60

नासिक

प्याज

9

12

नासिक

प्याज

7

8

नासिक

प्याज

3

5

नासिक

प्याज

1

2

भुवनेश्वर

आलू

15

16

भुवनेश्वर

आलू

16

17

भुवनेश्वर

प्याज

15

16

भुवनेश्वर

प्याज

13

14

भुवनेश्वर

अदरक

15

16

भुवनेश्वर

अदरक

23

24

भुवनेश्वर

अदरक

25

26

भुवनेश्वर

अदरक

22

23

भुवनेश्वर

लहसुन

22

24

भुवनेश्वर

लहसुन

30

34

भुवनेश्वर

लहसुन

38

40

भुवनेश्वर

प्याज

11

12

कोलकाता

आलू

15

कोलकाता

प्याज

12

14

कोलकाता

अदरक

35

कोलकाता

लहसुन

31

कोलकाता

लहसुन

34

कोलकाता

लहसुन

37

कोलकाता

तरबूज

20

कोलकाता

अनन्नास

45

55

कोलकाता

सेब

105

130

गुवाहाटी

आलू

11

13

गुवाहाटी

आलू

13

गुवाहाटी

आलू

16

17

गुवाहाटी

प्याज

11

14

गुवाहाटी

प्याज

10

12

गुवाहाटी

प्याज

12

13

गुवाहाटी

प्याज

16

गुवाहाटी

प्याज

15

16

गुवाहाटी

लहसुन

35

गुवाहाटी

लहसुन

42

44

गुवाहाटी

लहसुन

52

53

गुवाहाटी

लहसुन

20

22

गुवाहाटी

अंगूर

27

55

गुवाहाटी

अनार

50

80

गुवाहाटी

अनार

60

90

गुवाहाटी

अनार

100

180

गुवाहाटी

लहसुन

50

55

गुवाहाटी

लहसुन

40

55

गुवाहाटी

लहसुन

30

35

कानपुर

अनार

200

कानपुर

आम

35

कानपुर

नींबू

200

कानपुर

लहसुन

25

26

कानपुर

लहसुन

12

15

कानपुर

लहसुन

20

22

कानपुर

सेब

135

कानपुर

मोसंबी

35

कानपुर

प्याज

15

कानपुर

प्याज

11

वाराणसी

आलू

9

11

वाराणसी

प्याज

13

14

वाराणसी

प्याज

10

13

वाराणसी

प्याज

10

11

वाराणसी

लहसुन

12

40

वाराणसी

अदरक

27

28

वाराणसी

तरबूज

16

17

वाराणसी

अनन्नास

30

40

वाराणसी

संतरा

40

60

वाराणसी

सेब

80

110

वाराणसी

पपीता

22

25

वाराणसी

हरा नारियल

40

45

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

कटाई के बाद ऐसे करें अपनी कटी हुई फसलों की सुरक्षा

How to protect the harvested crops

किसान भाइयों, अभी खेतों में चना, सरसों, गेहूँ आदि की कटाई व थ्रेसिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य समाप्त होने के बाद उपज को सुरक्षा प्रदान करना बेहद आवश्यक  होता है l इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –

  • कटी हुई फसलों को बिजली के तारों के नीचे, ट्रांसफार्मर के पास, सड़क के किनारे ढेर लगाकर न रखें। ऐसा करने से दुर्घटना एवं आगजनी होने की संभावना बढ़ जाती है। 

  • साथ ही फसल की थ्रेसिंग करते समय स्वयं एवं श्रमिकों का ख्याल रखें और यह भी देखें की जन सामान्य को कोई असुविधा न हो। इसके लिए एकदम सड़क किनारे के स्थान पर थ्रेसिंग न करें। इससे सड़कों पर बारीक भूसा जमा होता है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है l 

  • थ्रेसर पर कार्य करने वाले व्यक्ति ढीले कपड़े ना पहनें और गले में कपड़ा न डाले तथा धूम्रपान बिलकुल न करें। सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए पास में ही पानी का टैंक तथा रेत रखें, जिससे कोई घटना न हो सके। 

  • किसान बंधुओं जब तक आप फसल सुरक्षात्मक तरीके से भण्डारण नहीं कर लेते, तब तक कोई लापरवाही न करें और सुरक्षात्मक तरीके से रबी फसलों की कटाई के बाद संसाधन क्रिया कराएं।

  • नजदीकी विद्युत विभाग एवं आपदा प्रबंधन के कार्यालय तथा उनके अधिकारियों का संपर्क नम्बर जरूर रखें।

  • फसल बुवाई पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

एमपी में सिंचाई पर खर्च होंगे 900 करोड़, किसान भाईयों को लाभ

900 crores will be spent on irrigation in MP

कृषि क्षेत्र की तरक्की के लिए सिंचाई सबसे महत्वपूर्ण होता है। हालाकि गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में पानी की कमी के चलते किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। खेती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी है।

इस योजना के तहत राज्य के रीवा, बुरहानपुर और सिंगरौली में सिंचाई परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 900 करोड़ रूपए का बजट पेश किया है। वहीं इस योजना की मदद से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैले खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके जरिए किसानों उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी और खेती में कई गुना मुनाफा होगा।

सरकार ने 2025 तक राज्य के 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। सरकार के अनुसार इन परियोजनाओं से कृषि क्षेत्र में विकास रफ्तार से होगा।

स्रोत: टीवी 9

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आए तो लाइक व शेयर जरूर करें।

Share

सोयाबीन का भाव 9400 के पार, देखें आगे क्या है संभावना?

Soybean price crosses 9400

सोयाबीन भाव में आगे कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल सकती है? वीडियो के माध्यम से देखें कैसा रहेगा सोयाबीन का भाव !

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

MSP से ज्‍यादा कीमत पर बिक रहा है गेहूँ, किसानों को मिल रहा लाभ

wheat rates increasing

रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से भारतीय गेहूँ की मांग विदेशों में बढ़ गई है और इसी वजह से गेहूँ किसानों को इस बार अच्छा रेट मिल रहा है। देखें रिपोर्ट।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 21 अप्रैल को क्या रहे प्याज के भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 अप्रैल के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव यूट्यूब चैनल

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मेघ गर्जना के साथ धूल भरी आंधी की संभावना, कई क्षेत्रों में होगी बारिश

know the weather forecast,

2010 के बाद 2022 का अप्रैल महीना अबतक का सबसे गर्म महीना हो सकता है। पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जना। मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत तथा उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश। अगले दो-तीन दिनों के दौरान भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

यह किसान बिना किसी लागत के गोबर से कमाता है हर साल 20 लाख रूपये

This farmer earns Rs 20 lakh every year from cow dung without any cost

यह किसान कुछ साल पहले तक बड़ी कम्पनी में लाखों की तनख्वाह वाली नौकरी करता था। पर किसान ने एक दिन गोबर की मदद से वर्मीकपोस्ट बनाने का बिजनेस शुरू किया और आज यह किसान अपने इस बिजनेस से सालों 20 लाख रूपये कमाता है। देखें पूरी कहानी वीडियो में।

वीडियो स्रोत: फार्मिंग लीडर

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों और जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफोन के लेख जरूर देखें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने किसान मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही लाइक करना न भूलें।

Share

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदला, जानें और क्या हुए बदलाव

Opening hours of public sector banks changed

सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल चुका है। 18 अप्रैल से सभी बैंक समय से एक घंटे पहले यानि 9 बजे से खुल रहे हैं। हालांकि बैंक के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि समय के इस फेरबदल की घोषणा रिजर्व बैंक यानि आरबीआई द्वारा की गई है।

बता दें कि इस फैसले से पहले सभी सरकारी बैंक 10 बजे खुला करते थे। वहीं आरबीआई के निर्देश के बाद से बैंक 9 बजे से खुलना शुरू हो गए हैं। इस फैसले के पीछे आरबीआई का उद्देश्य लोगों को राहत पहुंचाना है। जिसके चलते अब से लोगों को बैंकिंग से जुड़े काम करने के लिए एक घंटे का समय ज्यादा मिला करेगा। वहीं इसका सबसे ज्यादा फायदा ऑफिस जाने वाले लोगों को होगा।

कैश विड्रॉल के नियम में बड़ा बदलाव

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कैश विड्रॉल को लेकर भी एक नया नियम शुरू किया है। इसके तहत अब से कैश विड्रॉल की प्रक्रिया पूरी तरह कार्डलेस होगी। मतलब ये कि अब से कैश विड्रॉल के लिए किसी डेबिड कार्ड या एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यह कार्डलेस ट्रांजैक्शन प्रक्रिया यूपीआई के जरिए होगी। बता दें कि आरबीआई ने यह कदम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए लिया है।

स्रोत: टीवी 9

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share