Control of pod borer in moong

  • जब इल्लिया बड़ी हो जाती है तब वह फलीयों के अंदर दानो को खाकर अधिक नुकसान पहुंचाती हैं।
  • फली छेदक इल्ली के द्वारा संक्रमण के कारण फली समय के पहले सूख कर पौधे से गिर जाती हैं |
  • बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई कर मिट्टी में उपस्थित कीट के अंडो एवं कोकून को नष्ट कर दे |
  • बुवाई के लिए मूंग की कम अवधि वाली किस्मों का चयन करें।
  • मूंग के पौधों के बीच निश्चित दूरी रखे |
  • क्लोरपाइरीफोस 20% ई.सी.450 मिली/एकड़ या इंडोक्साकार्ब 14.5% एस.सी. @ 160-200 मिली/एकड़ का पानी  में घोल बना कर छिड़काव करें।
  • इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस.जी. @ 100 ग्राम/एकड़ का पानी में घोल बना कर छिड़काव करें।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable climate for sorghum crop

  • ज्वार एक गर्म मौसम की फसल हैं|  
  • लेकिन अत्यधिक तापमान ज्वार की उपज को कम कर सकता हैं
  • ज्वार की फसल के लिए अर्ध-शुष्क मौसम अच्छा माना जाता हैं
  • ज्वार  की फसल के लिए अनुकूल तापमान 25-35 oC होता हैं |
  • समुद्र तल से अधिक ऊंचाई (1200 मीटर से अधिक) इसकी फसल के लिए अनुकूल नहीं होती
  • ज्वार की फसल लगभग 300-350 मिली. वार्षिक वर्षा में भी उगाई जा सकती हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Method of sowing in okra

  • भिन्डी को समतल मिट्टी या मेढ पर बोया जाता है, यदि मिट्टी भारी है तो इसे मेढ पर बोया जाना चाहिए।
  • भिंडी की संकर किस्मों को 75 x 30 सेमी या 60 x 45 सेमी की दूरी पर लगाया जाता है।
  • भिंडी की बुवाई से 3-4 दिन पहले सिंचाई करना फायदेमंद होता हैं
  • लगभग 4-5 दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of thrips in moong

  • थ्रिप्स पौधों का रस चूसता हैं जिससे पौधे पीले व कमज़ोर हो जाते है जिससे उपज कम हो जाती हैं|
  • इसके नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफोस 400 मिली. प्रति एकड़ या फिप्रोनिल 400 मिली. प्रति एकड़ या थायमेथोक्जोम 200 ग्राम प्रति एकड़ का स्प्रे हर 10 दिन के अंतराल पर करे|
  • नीम के बीज की गिरी का अर्क (NSKE) 5% या ट्राईजोफास @ 350 मिली/एकड़  पानी में घोल कर छिड़काव करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Soil and Climate for coriander

  • अच्छी तरह जल निकास वाली दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती हैं
  • वर्षा आधारित खेती के लिए चिकनी मिट्टी अच्छी होती है जिसका pH 6-8 होनी चाहिए।
  • धनिया की फसल हेतु उपयुक्त तापमान 20-25 oC होता हैं|
  • ठंडी और शुष्क जलवायु इसकी फसल के लिए अच्छी मानी जाती हैं

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of bacterial wilt in tomato

  • रोगग्रस्त पौधों की पत्तियां पीले रंग की होकर सूखने लगती हैं एवं कुछ समय बाद पौधा सूख जाता हैं
  • नीचे की पत्तियां पौधे के सूखने से पहले गिर जाती हैं
  • पौधे के तने के नीचे के भाग को काटने पर उसमें से जीवाणु द्रव दिखाई देता हैं
  • पौधों के तने के बाहरी भाग पर पतली एवं छोटी जड़े निकलने लगती हैं
  • कद्दू वर्गीय सब्जिया, गेंदा या धान की फसल को उगाकर फसल चक्र अपनायें।
  • खेत में पौधे लगाने से पहले ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव 6 कि.ग्राम प्रति एकड़ की दर से करें।
  • स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट I.P. 90% w/w + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड I.P. 10% w/w  20 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग।
  • कसुगामाइसिन 3% एस.एल. 300 मिली/एकड़ के प्रयोग करके भी इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Weed management in muskmelon

  • खरबूज की फसल में खरपतवार की समस्या, कम उत्पादन का मुख्य कारण हैं क्यो की यह खेत में फसल के साथ स्थान, पानी और पोषक तत्वों के लिए प्रतियोगिता करते हैं |  
  • खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए केवल उतनी ही गहरी जुताई करें जितनी आवश्यक हो।
  • समय पर बुवाई करना भी बेहद जरूरी हैं।
  • गहरी जड़ वाले खरपतवारों को हल से या हौ चलाकर निकाल दे, या हाथो से खरपतवारो की निंदाई करे
  • खरबूज के खेत में खरपतवार की समस्या से बचने के लिए, पॉलीथीन मल्चिंग करना एक अच्छा उपाय हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing method of makkhan grass

  • मक्खन घास 30 सेमी. पर पंक्तियों में प्लॉट बना कर बोया जाता हैं
  • बीज की बोवाई स्प्रेडर, सीडर, हाइड्रोसीडर या हाथ से की जा सकती हैं

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Soil and Climate in makkhan grass

  • मक्खन घास हेतु लगभग सभी प्रकार की मृदा जिसका pH 6.5 से 7 हो उपयुक्त होती हैं |
  • मिट्टी का तापमान 18 oC से ऊपर होना चाहिए।
  • अंकुरण और जड़ के विकास लिए मिट्टी का इष्टतम तापमान 24 oC से 27 oC तक होता हैं

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate of Makkhan Grass

  • एकल बुवाई हेतु – 5 से 6 किलोग्राम प्रति एकड |  
  • बरसीम के साथ  – 2 से 3 किलोग्राम प्रति एकड़ |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share