सामग्री पर जाएं
- अच्छी फसल उत्पादन के लिए पोटाश एक आवश्यक पोषक तत्व माना जाता है।
- पोटाश की संतुलित मात्रा फसल में बहुत तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे बीमारियां, कीट, रोग, पोषण की कमी आदि के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
- पोटाश के द्वारा फसल में अच्छा जड़ विकास एवं मज़बूत तना विकास होता है जिसके फलस्वरूप फसल मिट्टी में अपनी पकड़ अच्छी तरह बना लेती है।
- पोटाश की संतुलित मात्रा मिट्टी की जल धारण क्षमता का विकास करती है।
- पोटाश फसलों की पैदावार एवं गुणवत्ता बढ़ाने वाला तत्व है।
- इसकी कमी से फसल का विकास रुक जाता है।
- इसकी वजह से ही पत्तियों का रंग गहरा हो जाता है।
- पोटाश की कमी से फसल की पुरानी पत्तियां किनारे से पीली पड़ जाती हैं एवं पत्तियों के ऊतक मर जाते हैं और बाद में पत्तियां सूख जाती हैं।
Share