फ़सलों में सफेद ग्रब का प्रबंधन कैसे करें

सफेद ग्रब

सफ़ेद ग्रब सफेद रंग का कीट हैं जो सर्दियो में खेत में सुसुप्तावस्था में ग्रब के रूप में रहता है।

सफेद ग्रब से क्षति के लक्षण

आमतौर पर प्रारंभिक रूप में ये जड़ों में नुकसान पहुंचाते हैं। सफेद ग्रब के लक्षण पौधे पर देखे जा सकते है, जैसे कि पौधे या पौध का एक दम से मुरझा जाना, पौधे की बढ़वार रूक जाना और बाद में पौधे का मर जाना इसका मुख्य लक्षण है।

सफेद ग्रब का प्रबंधन:

इस कीट के नियंत्रण के लिए जून माह में और जुलाई के शुरूवाती सप्ताह में मेटाराईजियम स्पीसिस (kalichakra) 2 किलो + 50-75 किलो FYM/कम्पोस्ट के साथ मिलकर प्रति एकड़ की दर से खाली खेत में भुरकाव करें या सफेद ग्रब के नियंत्रण के लिए रासायनिक उपचार भी किया जा सकता है। इसके लिए  फेनप्रोपेथ्रिन 10% EC @ 500 मिली/एकड़, क्लोथियानिडिन 50.00% WG @ (डोन्टोटसु) 100 ग्राम/एकड़ को मिट्टी में मिला कर उपयोग करें।

Share

See all tips >>