कैसे करें मूंग की फसल का पीले मोजेक रोग से बचाव?

  • यह वायरस जनित रोग है जिसमें पत्तियां पीली पड़कर मुड़ जाती हैं।
  • इस बीमारी में पत्तियों की शिराएँ पीली दिखाई देने लगती है।
  • यह रोग रसचूसक कीट सफेद मक्खी से फैलता है।
  • इससे नियंत्रण हेतु डाइफेनथूरोंन 50% WP 200 ग्राम या पायरिप्रोक्सिफ़ेन 10% + बाइफेन्थ्रिन 10% EC 200 मिली या एसिटामिप्रिड 20% SP 100 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
Share

See all tips >>