Cutworms in onion

प्याज में कटवर्म कीट 

  • इस कीट का लार्वा पीले धूसर रंग के होते हैं और बाद में भूरे रंग  के हो जाते हैं ,
  • इस कीट को स्पर्श करने पर यह कुंडलित हो जाता हैं।
  • कटवर्म कीट आम तौर पर गहरे धूसर-भूरे रंग के होते हैं, तथा उनके अग्रभाग पर अलग-अलग पतले पैटर्न या धब्बे बने होते हैं।
  • ये कीट रात के समय, आधार स्तर से प्याज के छोटे पौधों को काटते हैं और दिन के समय छिप जाते हैं।
  • नव विकसित कीट अधिक संख्या में प्याज के पत्ते पर फ़ीड करते हैं लेकिन बाद में अलग हो कर मिट्टी में प्रवेश करते है

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>