किसानों को तीन क़िस्त में सालाना 6000 रूपये उपलब्ध करवाने वाली ख़ास योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” से जुड़े सभी किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी कराने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ख़बरों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 5 जून से 15 जून के मध्य ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
किसान चाहें तो घर बैठे भी ई-केवाईसी का काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा ई-केवाईसी के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर भी जा सकते हैं या अपने नोडल अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं। यहाँ इस बात का ध्यान रखें की अगर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो किसान को योजना के अंतर्गत मिलने वाली रकम नहीं मिल पाएगी। अर्थात प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे उस किसान के बैंक खाते में नहीं पहुंचेंगे।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।