Yellowing leaves may cause more damage in Brinjal

  • बैंगन भारत सहित पूरी दुनिया में सबसे व्यापक रूप से उगाई जाने वाली सब्जियों में से एक हैं
  • पत्तियों का पीलापन बैगन की फसल के लिए बहुत नुकसानदायक होता हैं ।
  • पत्तियों में पीलापन विभिन्न कारणों से हो सकता हैं जैसे कीट ( मकड़ी, बग, एवं रस चुसक कीट), बीमारियाँ ( विल्ट और वायरस जनित रोग ) एवं नाइट्रोजन की कमी आदि | पौधों में पीलापन आने से उपज कम होती हैं परिणामस्वरुप आर्थिक नुकसान होता हैं।
  • नाइट्रोजन  की उपलब्धता को बढाने के लिए  नाइट्रोजन उर्वरको का प्रयोग करे साथ ही वातावरणीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण एवं फास्फोरस की उपलब्धता बढ़ाने हेतु नाइट्रोजन स्थिरीकरण एवं फास्फोरस घोलक जीवाणु @ 2 किलोग्राम/एकड की दर से खेत में अच्छी तरह से मिला दे
  • बैंगन की फसल को कीट समस्या से बचाने के लिए प्रोपरजाईट 50% EC @ 400 ml ( मकड़ी के लिए ) व डाईक्लोरोवस 76% EC @ 300 ml ( सफ़ेद बग  के लिए ) का प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए |
  • बीमारियों से हो रहे पीलेपन को रोकने के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% WP @ 200 ग्राम और स्ट्रेप्टोसाइक्लीन 20 ग्राम / एकड़ की दर से छिडकाव करे, तथा रोग फ़ैलाने वाले कीटो का नियंत्रण करे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>