- बैंगन भारत सहित पूरी दुनिया में सबसे व्यापक रूप से उगाई जाने वाली सब्जियों में से एक हैं।
- पत्तियों का पीलापन बैगन की फसल के लिए बहुत नुकसानदायक होता हैं ।
- पत्तियों में पीलापन विभिन्न कारणों से हो सकता हैं जैसे कीट ( मकड़ी, बग, एवं रस चुसक कीट), बीमारियाँ ( विल्ट और वायरस जनित रोग ) एवं नाइट्रोजन की कमी आदि | पौधों में पीलापन आने से उपज कम होती हैं परिणामस्वरुप आर्थिक नुकसान होता हैं।
- नाइट्रोजन की उपलब्धता को बढाने के लिए नाइट्रोजन उर्वरको का प्रयोग करे साथ ही वातावरणीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण एवं फास्फोरस की उपलब्धता बढ़ाने हेतु नाइट्रोजन स्थिरीकरण एवं फास्फोरस घोलक जीवाणु @ 2 किलोग्राम/एकड की दर से खेत में अच्छी तरह से मिला दे।
- बैंगन की फसल को कीट समस्या से बचाने के लिए प्रोपरजाईट 50% EC @ 400 ml ( मकड़ी के लिए ) व डाईक्लोरोवस 76% EC @ 300 ml ( सफ़ेद बग के लिए ) का प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करना चाहिए |
- बीमारियों से हो रहे पीलेपन को रोकने के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% WP @ 200 ग्राम और स्ट्रेप्टोसाइक्लीन 20 ग्राम / एकड़ की दर से छिडकाव करे, तथा रोग फ़ैलाने वाले कीटो का नियंत्रण करे।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share