ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच बकरी पालन सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्यवसाय है। इस व्यवसाय से लोगों को कम लागत में दूध और मांस के जरिए बढ़िया मुनाफा प्राप्त होता है। वहीं इनके पालन में भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें भी कई योजनाओं के माध्यम से बकरी पालन को बढ़ावा दे रही हैं। इसी कड़ी में नाबार्ड द्वारा बकरी पालन के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए का अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ भारतीय बैंक भी हैं, जो बकरी पालन पर 4 लाख रूपए तक का अनुदान दे रही हैं, ताकि किसान और पशुपालकों की आर्थिक मदद की जा सके।
योजना के तहत बकरी पालन के लिये ऋण लेने वाले किसानों और पशुपालकों को हर वर्ष 11.20% की दर से ऋण का भुगतान करना होता है। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ अच्छी नस्ल की बकरियों के पालन के लिए ही दी जा रही है, जिसकी मदद से 10 बकरियों का फार्म शुरु किया जा सकता है।
नाबार्ड के अंतर्गत अनुसूचित, जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साथ बीपीएल श्रेणी के किसान और पशुपालकों को 33% तक सब्सिडी देने का प्रावधान है। वहीं ओबीसी श्रेणी के लिए अधिकतम 25% सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि ये सुविधा नाबार्ड से जुड़ी वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक सहित शहरी बैंकों आदि संस्थाओं द्वारा प्रदान की जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन करने की सोच रहे हैं तो, जल्द सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ उठाएं।
स्रोत: एबीपी
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।