मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म नियंत्रण के उपाय

यह कीट मक्के की सभी अवस्था में आक्रमण करते हैं | सामान्यता यह मक्के की पत्तियों पर आक्रमण करता है परन्तु अधिक प्रकोप होने पर यह भुट्टे को भी नुकसान पहुंचाने लगता है। लार्वा के पौधे के ऊपरी भाग या कोमल पत्तियों पर अधिक आक्रमण करता है ग्रसित पौधे की पत्तियों पर छोटे- छोटे छेद दिखाई देते है

नवजात लार्वा पौधे की पत्तियों को खुरच कर खाते हैं, जिससे पत्तियों पर सफेद धारियां दिखाई देते हैं। जैसे-जैसे लार्वा बड़ा होता है, पौधे की ऊपरी पत्तियों को पूर्ण रूप से खाता जाता है। इसके अलावा पौधे के अंदर घुसकर मुलायम पत्तियों को भी खा जाते हैं।

नियंत्रण के उपाय  

इसके नियंत्रण के लिए इमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी) @ 80 ग्राम या बाराज़ाइड (नोवालुरॉन 5.25% + एमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% एससी) @ 600 मिली + सिलिको मैक्स @ 50 मि ली प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।  

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>