बागवानी से होगी बढ़िया कमाई, सरकार देगी फ्री ट्रेनिंग

खेती किसानी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक खास घोषणा की है। इसके तहत राज्य में सरकार की ओर से आम जन को बागवानी सिखाने के लिए माली ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य किसानों को मसाला, फल और फूल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि बागवानी के जरिए लोग ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें। वहीं इस योजना के तहत मई 2022 में बागवानी ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसमें किसानों ओर युवाओं को बागवानी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

सरकार ने यह कदम पर्यावरण संरक्षण के तहत उठाया है। बता देंं कि लंबे समय तक एक ही तरह की खेती करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता खत्म होने लगती है। ऐसे में दूसरी फसलों की खेती करना मिट्टी और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक है। 

सारांश: मसाला, फल और फूल की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार माली ट्रेनिंग दे रही है। इसमें किसानों ओर युवाओं को बागवानी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

स्रोत: टीवी9 हिंदी

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>