मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली नियंत्रण के उपाय

👉🏻किसान भाइयों इस समय मूंग की फसल में फली छेदक इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। यह इल्ली मूंग की फसल को प्रमुख रूप से नुकसान पहुँचाती है। जिससे उत्पादन में भारी नुकसान देखा जाता है। 

👉🏻फली छेदक इल्ली गहरे हरे रंग की होती है, जो बाद में गहरे भूरे रंग की हो जाती है ।यह कीट फूल आने के समय से फसल कटाई तक फसल को नुकसान पहुंचाती है। यह इल्ली फली में छेद करके अंदर प्रवेश कर दाने को खा जाती है। 

👉🏻इसके नियंत्रण के लिए एमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) @ 100 ग्राम या फेम (फ्लुबेंडियामाइड 39.35 % एससी) @ 50 मिली या कोस्को (क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5 % एससी) @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

👉🏻जैविक उपचार के रूप में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से  छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>