Soil Preparation for Potato Cultivation

आलू की खेती के लिए मिट्टी की तैयारी:-

  • आलू की फसल के अच्छे कंद बनने के लिए अच्छी भुरभुरी जमीन की आवश्यकता होता हैं|
  • आलू को रबी फसल में लिया जाती है खरीफ फसल की कटाई के बाद 20-25 Cm गहरी जुताई करे और मिट्टी को पलटे|
  • इसके बाद 2-3 क्रास हैरो या 4-5 देशी हल से जुताई करनी |
  • एक या दो बार पाटा कर जमीन की सतह को समतल करना आवश्यक होता हैं|
  • बुआई के समय पर्याप्त नमी होना आवश्यक हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>