खरीफ सीजन की फसलों की कटाई का कार्य धीरे धीरे शुरू हो रहा है। इसलिए किसानों को फसल की कटाई हेतु कृषि यंत्रों की आवश्यकता बढ़ गई है। किसानों की इसी आवश्यकता को देखते हुए मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने अब कटाई व फसल अवशेष प्रबंधन प्रक्रिया के लिए जरूरी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।
किसान इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और स्वचालित रीपर, रीपर मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर पॉवर स्प्रेयर, बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड) की खरीदी पर 50% की भारी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी पाने के लिए किसान भाई ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।