आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 1 दिनों पहले -बीज़ उपचार एवं बुवाई की तैयारी

बीज को मिट्टी में फफूंद से बचाने के लिए बीजों को कार्बोक्सिन 17.5%+ थायरम 17.5%(विटावैक्स पावर) 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%(साफ) 3.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या ट्रायकोडर्मा विरिडी (राइजोकेयर) 10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस (मोनास कर्ब) 10 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से उपचारित करें। फिर बीज को तैयार उठी हुई क्यारियों (बेड) में छिटक दे |

Share

See all tips >>