इस योजना से मछली पालकों को मिलेगा 60% का अनुदान, पढ़ें पूरी खबर

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2020-21 में की गई है। यह योजना मछली उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में मदद हेतु शुरू की गई है। इससे मछली पालकों की आय में भी वृद्धि होगी।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रावधान हैं। इन प्रावधानों में मछली बीज उत्पादन हैचरी निर्माण, नए मछली बीज संवर्धन हेतु पोखर-तालाब का निर्माण, नए तालाब का निर्माण, पंगेसियस मछली पालन, मिश्रित मछली पालन, तिलापिया मछली पालन की व्यवस्था शामिल हैं।

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग से आने वाले हितग्राहियों को 60% का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले हितग्राहियों को 40% का अनुदान दिया जाएगा।

स्रोत: कृषि जागरण

सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख पढ़ते रहें और साथ ही पाएं कृषि से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर। नीचे दिए शेयर बटन के माध्यम से इस लेख को अपने दोस्तों से भी साझा करें।

Share

See all tips >>