श्री विधि तकनीक से करें गेहूँ की बुआई, मिलेंगे कई फायदे

  • गेहूँ की खेती श्री विधि से करना लघु और सीमांत किसानों के लिए विशेष लाभदायक साबित हुई है।
  • यह गेहूँ की खेती करने का एक तरीका है, जिसमें श्री विधि के सिद्धांतों का पालन करके अधिक उपज प्राप्त कि जाती है।
  • इसमें कम बीज दर, यानि सिर्फ 10 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज़ की आवश्यकता होती है।
  • इस विधि में बीजों को बीज उपचार करके ही बोया जाता है।
  • पौधों के बीच दूरी 8 इंच रखी जाती है।
  • 2 से 3 बार खरपतवार प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • फसल की देखभाल सामान्य (परंपरागत) गेहूँ की फसल की ही तरह की जाती है।
Share

See all tips >>