Use of growth regulators in Watermelon

तरबुज में वृद्धि नियामको का उपयोग:- तरबूज में हार्मोन उपचार के लिये उन्ही हार्मोन का उपयोग करना चाहिए जो तरबूज की फसल के लिये लाभकारी हो तथा जिसका प्रभाव तरबूज की फसल पर हानिकारक न हो और जिनके उपयोग करने पर तरबूज में फल प्रदान करने वाले मादा पुष्पों की संख्या में वृद्धि हो|जिससे अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये इस फसल में हार्मोन उपचार महत्त्वपूर्ण क्रिया है जो इसके उत्पादन के लिये आवश्यक है|

तरबूज में 2-4 पत्ती की अवस्था पर इथ्रेल के 250 पी.पी.एम (4 मिली./पम्प) सांद्रण वाले घोल का छिडकाव करने से मादा पुष्पों की संख्या बढ़ जाती है,तथा उपज अधिक मिलती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>