गेहू का भंडारण:-
- सुरक्षित भंडारण हेतु दानों में 10-12% से अधिक नमी नहीं होना चाहिए।
- भंडारण के पूर्व कोठियों तथा कमरो को साफ कर लें और दीवालों व फर्श पर मैलाथियान 50% के घोल को 3 लीटर प्रति 100 वर्गमीटर की दर से छिड़कें।
- अनाज को बुखारी, कोठियों या कमरे में रखने के बाद एल्युमिनियम फास्फाइड 3 ग्राम की दो गोली प्रति टन की दर से रखकर बंद कर देना चाहिए।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share