भिन्डी की उन्नत खेती के लिए बुआई पूर्व ऐसे करें बीज़ उपचार

  • जिस प्रकार बुआई के पूर्व मिट्टी उपचार आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार बुआई के पूर्व बीज उपचार बहुत आवश्यक होता है। 
  • बीज उपचार करने से बीज जनित रोगों का नियंत्रण होता है साथ ही अंकुरण भी अच्छा होता है।  
  • बीज उपचार हम रासायनिक और जैविक दो विधियो से कर सकते हैं।
  • रासायनिक उपचार: बुआई से पहले कवक जनित रोगों से बचाव के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% WS @ 3 मिली/किलो बीज की दर से बीज़ उपचार करें।
  • कीट जनित रोगों एवं कीटों से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 48% FS @ 4 मिली/किलो बीज या थियामेंथोक्साम 30% FS @ 4 मिली/किलो बीज की दर से बीज़ उपचार करें।
  • जैविक उपचार: ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 5 ग्राम/किलो + PSB @ 2 ग्राम/किलो बीज़ या  स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5 ग्राम/किलो बीज की दर बीज उपचार करें।
  • इस प्रकार बीजों को अच्छी तरह से उपचारित करके ही लगाना चाहिए एवं बुआई के समय भूमि में पर्याप्त नमी भी बनाये रखना चाहिए।
Share

See all tips >>