मिर्च की फसल में चिनोफोरा ब्लाइट के प्रकोप का ऐसे करें प्रबंधन

  • यह एक कवक जनित रोग है और इस रोग के लक्षण फूलों और फलों पर दिखाई देते हैं।

  • इसके शुरूआती लक्षण पानी से लथपथ घाव के रूप में पत्तियों पर विकसित होते हैं।

  • सबसे पहले यह एक शाखा पर दिखाई देता है और फिर कुछ समय बाद यह कवक रोग बहुत तेज़ी से पूरे पौधे पर फैल जाता है।

  • इस रोग के निवारण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 300 ग्राम/एकड़ या कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% WP@ 500 ग्राम/एकड़ या मेटिराम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% WG@ 600 ग्राम/एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लोक्सीस्त्रोबिन 25% WG @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी@ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>