ग्रामोफ़ोन की सलाह से की खेती तो कपास किसान को हुआ 18 लाख का मुनाफ़ा

कभी कभी एक सही मशवरा भी आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। कुछ ऐसा ही बदलाव बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के साली गांव के किसान श्री बजरंग बरफा जी के जिंदगी में तब आया जब वे ग्रामोफ़ोन के संपर्क में आये। हालांकि ऐसा नहीं था की बजरंग को खेती में सफलता नहीं मिल रही थी। वे कपास की खेती से कभी थोड़ा बहुत लाभ तो कभी औसत कमाई कर लेते थे पर उन्हें इससे आगे बढ़ना था और इसी दौरान वे टीम ग्रामोफ़ोन के फील्ड स्टाफ से मिले और फिर उन्होंने ऐसी सफलता पाई की जिसे देख हर कोई आश्चर्यचकित हो गया।

दरअसल ग्रामोफ़ोन के संपर्क में आने के बाद उन्होंने ग्रामोफ़ोन से उन्नत किस्म के बीज मंगवाए, कृषि विशेषज्ञों की राय से कपास की खेती के हर चरण में जरूरी उर्वरक और अन्य दवाइयाँ दी। इन सब से न सिर्फ बजरंग की कृषि लागत घटी बल्कि खेती से होने वाला मुनाफ़ा भी डबल हो गया।

जहाँ पहले बजरंग की कपास की खेती की लागत 2.5 लाख तक चली जाती थी वहीं अब यह घटकर 1.78 लाख रह गई। इसके अलावा मुनाफ़ा भी 1029000 रूपये से बढ़ कर 1974500 रूपये हो गया।

ग्रामोफ़ोन से सलाह प्राप्त कर कई किसान भाई अपनी खेती में सुधार कर रहे हैं जिसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है। अगर आप भी बजरंग की तरह ही अपनी खेती से ज्यादा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं तो ग्रामोफ़ोन से कृषि सलाह ज़रूर लें। ग्रामोफ़ोन से संपर्क करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल कर सकते हैं या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर लॉगिन कर सकते हैं।

Share

See all tips >>