लौकी में एल्टरनेरिया ब्लाइट नामक रोग की पहचान

  • पत्तियों पर पीले रंग के धब्बे बन जाते है जो भूरे रंग से परिवर्तित होकर आखिर में काले रंग के हो जाते हैं।
  • ये धब्बे किनारों से शुरू होते हैं जो बाद में संकेन्द्रीय रूप धारण कर लेते हैं।
  • अत्यधिक ग्रसित लताओं के अंदर चारकोलनुमा पावडर जमा हो जाता है।
Share

See all tips >>