सामग्री पर जाएं
- बीमारी की रोकथाम करने हेतु खेतों की सफाई करें एवं फसल चक्र अपनाएँ।
- फफूंदनाशक 10 दिनों के अंतराल से मेंकोजेब 75% डब्ल्यू पी @ 400 ग्राम प्रति एकड़ या
- कीटाजिन 48.0 w/w @ 400 मिली/एकड़ का स्प्रे करें।
- क्लोरोथालोनिल 75 डब्ल्यू पी @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर भी छिड़काव किया जा सकता है।
Share
- पत्तियों पर पीले रंग के धब्बे बन जाते है जो भूरे रंग से परिवर्तित होकर आखिर में काले रंग के हो जाते हैं।
- ये धब्बे किनारों से शुरू होते हैं जो बाद में संकेन्द्रीय रूप धारण कर लेते हैं।
- अत्यधिक ग्रसित लताओं के अंदर चारकोलनुमा पावडर जमा हो जाता है।
Share