Weed control in Carrot

गाजर में खरपतवार नियंत्रण के लिये 2 से 3 निराई- गुड़ाई करनी चाहिए उसी समय थिनिंग करके पौधों की दूरी 4 से 5 सेंटीमीटर कर देना चाहिए| जब जड़ों की बढ़वार शुरू हो जाये तब मेंड़ों पर हल्की मिट्टी चढ़ा देनी चाहिएI खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के तुरंत बाद खेत में पेंडामेथलीन की 3.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए| छिड़काव करते समय खेत में नमी अवश्य होनी चाहिएI

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>