Time of Sowing, Spacing and Seed rate of Carrot

गाजर की बुवाई का सही समय,फसल अंतरण एवं बीज दर

  • बुवाई का सही समय:- देशी किस्मो की बुबाई के लिए अगस्तसितम्बर माह और यूरोपियन किस्मो के लिए अक्टूबरनवंबर माह उपयुक्त होता है|
  • फसल अंतरण:- पंक्ति से पंक्ति की दूरी  45 से.मी.और पौधे से पौधे के मध्य की दूरी  7. 5 से.मी रखना चाहिए  बीज को 1.5 से.मी.गहराई पर बोना चाहिए |
  • बीज दर: 4-5 कि.ग्रा बीज प्रति एकड़ उपयुक्त होता है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Management of Carrot fly

गाजर की मक्खी का प्रबंधन:-

क्षति के लक्षण:-

  • गाजर की मक्खी गाजर के अंदर किनारे के चारो ओर अण्डे देती हैं|
  • लगभग 10 मिमी लम्बाई वाली ईल्ली गाजर की जड़ों के बाहरी भाग को मुख्यतः अक्टूम्बर नवम्बर के दौरान नुकसान पहुँचाती है, जो धीरे-धीरे जड़ों में प्रवेश कर जड़ों के आंतरिक भागों को नुकसान पहुंचने लगती है|
  • गाजर के पत्ते सूखने लग जाते है|  पत्तियां कुछ पीले रंग के साथ लाल रंग की हो जाती हैं। परिपक्व जड़ों की बाहरी त्वचा के नीचे भूरे रंग की सुरंगें दिखाई देने लगती हैं।

नियंत्रण –

  • गाजर कुल से संबंधित सभी फसलों मे 3-5 साल का फसल चक्र अपनाना चाहिए|
  • प्रोफेनोफोस 50 ईसी @ 400 मिली / एकड़ का छिड़काव करना चाहिए|
  • क्विनोलफोस 25 ईसी @ 300 मिली / एकड़ का छिड़काव करना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Weed control in Carrot

गाजर में खरपतवार नियंत्रण के लिये 2 से 3 निराई- गुड़ाई करनी चाहिए उसी समय थिनिंग करके पौधों की दूरी 4 से 5 सेंटीमीटर कर देना चाहिए| जब जड़ों की बढ़वार शुरू हो जाये तब मेंड़ों पर हल्की मिट्टी चढ़ा देनी चाहिएI खरपतवार नियंत्रण हेतु बुवाई के तुरंत बाद खेत में पेंडामेथलीन की 3.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए| छिड़काव करते समय खेत में नमी अवश्य होनी चाहिएI

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share