31 जनवरी से 3 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश की संभावना

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में पूरे दिन बादल छाए रहे जिससे धूप में तेजी ना के बराबर रही। इसकी वजह से सर्दी एक बार फिर बढ़ गई है हालांकि कोल्ड डे कंडीशन ज्यादा जगह पर दिखाई नहीं दी है। 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होगी जबकि उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है इसकी तीव्रता में 31 जनवरी से बढ़ोतरी देखी जाएगी और कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है। 1 फरवरी से पूर्वी राज्यों सहित तमिलनाडु में बारिश शुरू होगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>