पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है जो अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। पहाड़ों का मौसम अब साफ हो चुका है लेकिन नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 29 तारीख की रात से आएगा। 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है। 30 या 31 दिसंबर से पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में बारिश होने के आसार है। कड़ाके की सर्दी की शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह में ही दिखाई देगी।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।