75% की बंपर सब्सिडी पर करें ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती, जानें क्या है सरकार की योजना

धान और गेहूँ जैसी पारंपरिक फसलों की खेती के अलावा किसान ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों की खेती से अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” चला रही है जिसमें किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते जैसी बागवानी फसलों की खेती भारी सब्सिडी के साथ कर सकते हैं। बता दें की इन फलों की खेती पर सरकार 40 से 75 प्रतिशत तक कि सब्सिडी देती है।

बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले बागवानी विभाग के ऑफिसियल एक्स अकाउंट से किये गए पोस्ट के अनुसार “स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती की इकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपये पर सब्सिडी 50 हजार रुपये तक प्राप्त होंगे। वहीं, पपीते की खेती पर किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। पपीता की फसल में लगने वाली इकाई लागत 60,000 रुपये पर 45 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>