- मिर्ची के फल के आधार पर एक गोलाकार छेद पाया जाता हैं हुर फल और फूल परिपक्व होने से पहले ही गिर जाते हैं |
- सामन्यतः इल्ली की लार्वा फलो के अंदर ही विकसित होती हैं |
- इल्ली की छोटी अवस्था में वह फलो पर एक छेद बनाकर नए विकसित फल को खाती हैं तथा जब फल परिपक्व हो जाते हैं तब यह बीजो को खाना पसंद करती हैं इस दौरान इल्ली अपने सर की फल के अंदर रख कर बीजो को खाती हैं एवं इल्ली का बाकी शरीर फल के बाहर रहता हैं |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यह जानकारी अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share