How to increase flowering and fruiting in chilli crop

  • किसी  भी फसल में फूल वाली अवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण होती है |
  • मिर्च में फूलो का गिरना एक आम समस्या है।
  • मिर्च के उत्पादन में फूलों की संख्या बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है |
  • नीचे दिए गए कुछ उत्पादों के द्वारा मिर्च की फसल में फूलों को झड़ने से बचा कर उनकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है परिणाम स्वरूप उपज बढ़ जाती हैं |
  • होमोब्रासिनोलॉइड 0.04% डब्लू/डब्लू 100-120 मिली/एकड़ का स्प्रे करें या होशी नामक उत्पाद का 250 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें
  • समुद्री शैवाल का सत् 180-200 मिली/एकड़ का उपयोग करें|
  • सूक्ष्म पोषक तत्त्व 300 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Management of Fruit borer in chilli

  • वयस्क कीट के नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप @ 3-4/एकड़ का उपयोग करें |
  • पहला स्प्रे प्रोफेनोफॉस 50% ईसी @ 300 मिली/एकड़ + क्लोरोपायरीफॉस 20% ईसी @ 500  मिली/एकड़ |
  • दूसरा स्प्रे प्रोफेनोफॉस 50% ईसी @ 300  मिली/एकड़ + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 80 -100 ग्राम/एकड़ या प्रोफेनोफॉस 300 मिली/एकड़ + फ्लुनिकामिड़ @100 ग्राम/एकड़ | 
  • तीसरा स्प्रे इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 80 -100 ग्राम/एकड़ + फेन्प्रोप्रेथ्रिन 10% ईसी @ 250-300 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 80-100 ग्राम/एकड़ + डेल्टामेथ्रिन @ 150 मिली/एकड़ |  
  • चौथा स्प्रे क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 9.3% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 4.6% जे सी@100 मिली/एकड़ या थायोडिकार्ब 75% डब्ल्यूपी @ 250 ग्राम/एकड़।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 1 लीटर या किलो/एकड़ की दर से स्प्रे करे 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यह जानकारी अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Symptoms of damage “Chilli Fruit Borer”

  • मिर्ची के फल के आधार पर एक गोलाकार छेद पाया जाता हैं हुर फल और फूल परिपक्व होने से पहले ही गिर जाते हैं | 
  • सामन्यतः इल्ली की लार्वा फलो के अंदर ही विकसित होती हैं | 
  • इल्ली की छोटी अवस्था में वह फलो पर एक छेद बनाकर नए विकसित फल को खाती हैं तथा जब फल परिपक्व हो जाते हैं तब यह बीजो को खाना पसंद करती हैं इस दौरान इल्ली अपने सर की फल के अंदर रख कर बीजो को खाती हैं एवं इल्ली का बाकी शरीर फल के बाहर रहता हैं | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यह जानकारी अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Fertigation for good quality fruit of chilli at the time of 45-80 days after transplanting

  • फास्फोरस घोलक जीवाणु तथा पोटास वाहक जीवाणु @ 250 मिली एकड़ |
  • 13:00:45 – 1 किलो प्रति दिन प्रति एकड़।
  • 00:52:34 – 1.2 किलोग्राम प्रति दिन प्रति एकड़।
  • यूरिया – 500 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़।
  • सल्फर 90% डब्ल्यूडीजी – 200 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़।
  • कैल्शियम – 5 किलो प्रति दिन प्रति एकड़ (केवल एक बार)

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share