- मिर्च की रोपाई जुलाई-सितम्बर तक की जाती है |
- अगस्त का महीना मिर्च की रोपाई के लिए सर्वोत्तम है, तत्पश्चात सितम्बर का महीना उत्तम है |
- ट्रांसप्लांटिंग से 5-7 दिन पहले टेबुकोनाज़ोल का स्प्रे या ड्रेंचिंग करे जिससे की डम्पिंग ऑफ की समस्या न आये | ट्रांसप्लांटिंग से पहले रोपे की जड़ो को माइकोराइजा के घोल (100 ग्राम/10 लीटर पानी ) में डुबोये |
- पौधों की स्पेसिंग ( कतार से कतार X पौधे से पौधे 3.5-5 फ़ीट X 1-1.5 फ़ीट ) को उचित अनुपात में रखना चाहिए|
- अगर खेत में कीट का प्रकोप ज्यादा हो तो कार्बोफुरोन 3G @ 8 किलो/एकड़ की दर से बुरकाव करे| साथ ही खेत में पौधे सूखने की समस्या आती हो तो ट्राइकोडर्मा 4 किलो/एकड़ की दर से बुरकाव करे |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share