कृषि क्षेत्र में बेस्ट आइडिया देने पर पाएं 25 लाख रूपए का ग्रांट

कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और इससे जुड़े लोगों को मुनाफा पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने एक खास पहल की शुरूआत की है। इसके तहत कृषि क्षेत्र में बेस्ट बिज़नेस आइडिया लेकर आने वाले युवाओं, किसानों और उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रूपए का अनुदान दिया जा रहा है।

सरकार की इस पहल का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नई तकनीक को बढ़ावा देने के साथ रोजगार पैदा करना है। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स शुरू करने वाले किसानों को दो महीने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिस दौरान किसानों को मूल्य संवर्धन, प्रोसेसिंग, सर्विसिंग, पैकेजिंग के साथ ब्रांडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि किसानों को अपने व्यापार को तराशने में मदद मिल सके।

अगर आपके पास भी कृषि क्षेत्र से जुड़ा कोई दमदार आइडिया है तो यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप 31 अक्टूबर 2022 तक किसान एचएयू की वेबसाइट www.hau.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>