आयुष्मान भारत योजना से इलाज के लिए मिलते हैं 5 लाख रूपये

देश में अधिकतर किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसके चलते वे अपना और अपने परिवार का सही से इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसी परिस्थिति में कई बार ज्यादा दिक्कतों की वजह से वे अपनों को भी खो बैठते हैं। किसानों की इस परेशानी को खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत कार्ड योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना के अंतर्गत देश के निर्धन परिवारों का कम से कम 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाता है। जिसकी मदद से लाभार्थी परिवार निजी अस्पतालों में बिना महंगी फीस दिए आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं। केंद्र की इस योजना के तहत देश के करोड़ों परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 

आयुष्मान भारत कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश में एक लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों की स्थापना करना और प्रति वर्ष दस करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा कवर से जोड़ना है। इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) में चिन्हित डी-1 से डी-7 (डी-6 को छोड़कर) वंचित वर्ग के ग्रामीण परिवारों को शामिल किया जा रहा है। केंद्र के अनुसार आने वाले समय में बाकी वर्गों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

आयुष्मान कार्ड योजना के फायदे 

  • देश के हर कमज़ोर और गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

  • लड़कियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाती है।

  • योजना में पहले से ही मौजूद बीमारियों, डे-केयर उपचार एवं फॉलो-अप जैसी कई जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।

  • योजना से जुड़े लाभार्थी, देश के सभी तृतीयक और माध्यमिक अस्पतालों से चिकित्सा उपचार का लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>