- किस्मों के आधार पर लहसुन, रोपाई के 4 से 5 माह में तैयार हो जाती है।
- जब पौधों के ऊपरी शिराये झुक जाती है व निचला भाग हल्का पीले-हरे रंग के हो जाते है तब कन्दों को निकालने का उपयुक्त समय होता है।
- पौधों को हाथ से उखाड़ कर खेत में सूखने के लिए छोड़ दिया जाता हैं।
- फ़सल सुखने के बाद उन्हें बाज़ार की आवश्यकता के अनुसार काटा या बंडल बनाया जाता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share