किसानों को मुफ्त मिलेंगे खरीफ फसल के उन्नत व प्रमाणित बीज

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम मे खेती में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को सब्सिडी पर उन्नत और प्रमाणित बीज दिए जाते हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानों को खरीफ फसलों के बीज फ्री में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। 

बीज उत्पादन और वितरण मिशन के तहत राज्य सरकार प्रदेश के करीब 25 लाख लघु व सीमान्त किसानों को मुफ्त बीज मिनीकिट वितरित करेगी। इसके माध्यम से किसान भाईयों को सोयाबीन, मक्का, बाजरा, मूंग, व उड़द के उन्नत बीज प्रदान किए जाएंगे।

बता दें कि दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने लगभग 3 लाख किसानों को मूंग, उड़द और मोठ के बीज देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सोयाबीन की उन्नत खेती के लिए किसानों को सोयाबीन के प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। 

बता दें कि वर्तमान समय में राज्य सरकार की ओर बीज मिनीकिट वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाई अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी से सम्पर्क कर सकते हैं, या फिर स्थानीय कार्यकर्ता की सहायता से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>