राज्य सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ, इस ऐप और पोर्टल पर पाएं सीधी जानकारी

देश में किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। खेतों में मेहनत करने के बावजूद भी किसानों को उस हिसाब से लाभ प्राप्त नहीं होता है। किसानों की आर्थिक परेशानी को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। हालांकि इसके बावजूद भी किसानों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

वहीं जिन किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में पता भी चल जाता है, उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यलय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। किसानों को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसके तहत सरकार ने एक पोर्टल rajkisan.rajsthan.gov.in विकसित किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से किसान भाई खेत बुआई, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, डिग्गी और कृषि से जुड़ी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही ही लाभकारी योजनाओं के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आवेदन का प्रारूप बेहद ही छोटा होता है, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। 

इसके अलावा राज्य सरकार ने किसानों के लिए तीन मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए हैं, जो किसानों के लिए बेहद मददगार हैं। सरकार ने खजूर की खेती के लिए राजकिसान खजूर मोबाइल ऐप विकसित किया है। इसके साथ ही पशुपालन और बागवानी की योजनाओं के आवेदन के लिए ‘राजकिसान सुविधा ऐप’ लॉन्च किए हैं। इनकी मदद से किसान भाई घर बैठे बड़ी आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>