बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, शुरूआती वेतन होगा 12 हजार

भारतीय डाक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय डाक ने 38 हजार 926 ग्रामीण डाक सेवक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्ती की जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसके अनुसार देशभर के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में पोस्ट ऑफिस की भर्तियां की जाएगी।

वहीं नौकरी पाने के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी। योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10वीं की मार्कशीट के आधार पर किया जाएगा। इसके अनुसार ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। बता दें कि भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जानी है। वेतन के रूप में बीपीएम को 12000 रुपए प्रतिमाह, एबीपीएम/जीडीएस को 10000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

भर्ती के लिए 2 मई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो कि अगले महीने यानि 5 जून 2022 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को साइकिल और मोटर साइकिल चलाना आना चाहिए।

स्त्रोत: लाइव हिंदुस्तान

ग्रामीण क्षेत्र व कृषि सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>